01
स्वप्निल ने Local18 को बताया कि सांप का विष प्रोटीन से बना होता है. वो चाहे हीमो टॉक्सिन या न्यूरोटॉक्सिन हो या फिर माया टॉक्सिन या साइटोटॉक्सिक हो, इन विष में पाए जाने वाले प्रोटीन का उपयोग कई तरह की बीमारियों जैसे: दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर, और पार्किंसन रोग के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों को तैयार करने में किया जाता है.