बारिश के साथ फिजा में घुली ठंडक, न्यू बॉर्न बेबी की ऐसे करें देखभाल, सर्दियों में लापरवाही पड़ सकती भारी

Newborn Care In Winter: गर्मी की बिदाई और बारिश के साथ सर्दियों का मौसम चौखट पर है. ये मौसम वैसे तो हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण है. लेकिन, न्यू बॉर्न बेबी के लिए अधिक जोखिमभरा हो सकता है. दरअसल, सर्दी में बैक्टीरिया और वायरस तेजी से बढ़ते हैं और इसकी चपेट में नवजात शिशु जल्दी आ सकते हैं. क्योंकि, नवजात की इम्युनिटी बड़ों के मुकाबले नाजुक होता है. ऐसे में लापरवाही शिशु के लिए खतरनाक हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि उनकी सेहत का खास ख्याल रखा जाए. अब सवाल है कि आखिर सर्दियों में न्यू बॉर्न बेबी की सेहत का कैसे ख्याल रखें? अनदेखी बच्चे के लिए कैसे हो सकती घातक? इस बारे में News18 को बता रही हैं कि राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज की शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका आर्य-

डॉ. प्रियंका आर्य बताती हैं कि, सर्दियों के मौसम में शुष्क हवा नवजात बच्चों की त्वचा की नमी छीन सकती है. ऐसी स्थिति में उन्हें त्वचा से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. यही नहीं, ये नाजुक बच्चे बैक्टीरिया और वायरस के भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए सर्दी के मौसम में पैरेंट्स अपने नवजात शिशु की ठीक से देखभाल करें.

बच्चे के शरीर का तापमान मेंटेन रखें

सर्दियों के मौसम में नवजात शिशु के शरीर का तापमान मेंटेन रखें. इसलिए बच्चे को ऐसे कमरे में रखें जिसका तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास हो. इस स्थिति में पैरेंट्स के साथ त्वचा से त्वचा का संपर्क भी नवजात शिशु के शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद कर सकता है. इसे मेडिकल की भाषा में ‘कंगारू मदर केयर’ कहा जाता है.

इस बीमारी का सबसे अधिक जोखिम

डॉक्टर के मुताबिक, ठंड में नवजात शिशुओं को सबसे ज्यादा हाइपोथर्मिया का खतरा रहता है. इस स्थिति में नवजात के शरीर का तापमान कम होने लगता है. ऐसे में बच्चे के शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनाने चाहिए. साथ ही बच्चे के पैर-हाथ और सिर को ढककर रखें.

मां के खानपान का विशेष ध्यान दें

सर्दियों के मौसम में मां का खानपान का अहम रोल होता है. ऐसे में अगर मां के खानपान में कोई परेशानी होती है तो इसका सीधा असर नवजात बच्चे पर पड़ता है. इसलिए मां हेल्दी खान का विशेष ध्यान रखें.

बच्चे की स्किन का रखें ध्यान

ठंड के मौसम में बच्चों के नहलाने पर विशेष ध्यान रखें. यदि, सर्दी अधिक हो तो बच्चे को दूसरे या तीसरे दिन नहला सकते हैं. ध्यान रहे कि, नहलाने के लिए आप पानी में सॉफ्ट एंटीबैक्टीरियल लिक्विड डालें और नरम तौलिए से बच्चे के शरीर को साफ करें. साथ ही दिन में 2-3 बार कपड़े बदलें.

नियमित तेल मालिश जरूरी

नहलाने के बाद नवजात शिशु के शरीर की मालिश सबसे जरूरी है. शरीर की मालिश के लिए आप बादाम, नारियल का तेल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान दें कभी भी नवजात शिशु के शरीर पर केमिकल प्रोडक्ट्स युक्त तेल का इस्तेमाल न करें. इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:  बच्चों को बचपन में ही खिलाना शुरू कर दें ये चीजें, हड्डियों में फूंक देंगी जान, ओवरऑल ग्रोथ में भी आएगी तेजी

बच्चे को पहनाएं गर्म कपड़े

ठंड से बचाने के लिए शिशु को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए. ध्यान दें लकड़ी या अन्य कोई चीज जिससे धुआं निकलता हो, इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि धुए से बच्चा बीमार हो सकता है.

ये भी पढ़ें:  डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है यह दाल, सेवन करने से डाउन हो जाएगा शुगर लेवल, जानें डाइट में कैसे करें शामिल

एक्सपर्ट एडवाइज 

डॉ. प्रियंका बताती हैं कि, ठंड में नवजात बच्चों को बुखार का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में यदि आपको शिशु का टेंपरेचर ज्यादा लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर को संपर्क करें.

Tags: Baby Care, Health benefit, Health tips, Lifestyle, Winter season

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights