किन लोगों को नहीं खाना चाहिए मसूर की दाल? 5 बीमारियों का बढ़ता है जोखिम, डॉक्टर से समझें सही बात

Disadvantages Of Lentils: भारतीय किचन में सबसे ज्यादा पसंद किए जानें वाले व्यंजनों में मसूर दाल भी एक है. इस दाल को लाल मसूर के नाम से भी जाना जाता है. यह दाल पोटेशियम, विटामिन सी, बी 6 आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, डाइटरी फाइबर, जैसे न्यूट्रिशन से भरपूर होती है. इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक और कैलोरी की मात्रा कम होती है. ऐसे में इसका सेवन करने से वजन घटाने से लेकर हड्डियों तक को मजबूत बनाया जा सकता है. लेकिन, आपको बता दें कि, इतनी लाभकारी होने के बाद भी मसूर दाल के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं. अब सवाल है कि आखिर किन लोगों को मसूर दाल नहीं खाना चाहिए? इस बारे में News18 को जानकारी दे रहे हैं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय लखनऊ के डॉ. सर्वेश कुमार-

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मसूर की दाल

हाई यूरिक एसिड: जिन लोगों को हाई यूरिक एसिड की प्रॉब्लम हो उन्हें मसूर की दाल के सेवन से परहेज करना चाहिए. बता दें कि, मसूर दाल में प्यूरिन होता है यूरिक एसिड जिन लोगों को किडनी से जुड़ी समस्या हो उन्हें भी मसूर के दाल के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को कम ऑक्सलेट लेने की सलाह दी जाती है.

किडनी: किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए मसूर दाल का सेवन नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल, इस दाल में ऑक्सलेट की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में यदि किडनी की समस्या से पीड़ित लोग इस दाल को खाएंगे तो किडनी में पथरी की समस्या बढ़ सकती है.

गैस: मसूर दाल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, इसलिए इसे खाने से कई बार गैस की समस्या हो सकती है. साथ ही, इस दाल में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. इसलिए अगर इसे अधिक मात्रा में डाइट में शामिल किया जाए तो वजन बढ़ने और शरीर में अतिरिक्त चर्बी जमने का खतरा रहता है.

एलर्जी: मसूर दाल के सेवन से एलर्जी का भी जोखिम बढ़ सकता है. हालांकि, यह दुर्लभ है, कुछ व्यक्तियों को मसूर दाल के अलावा अन्य दालों से भी एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा, इस दाल के सेवन से खुजली, सूजन और जठरांत्र संबंधी परेशानी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:  प्रेग्नेंट हैं और ये बीमारी लिए बैठी हैं आप? तुरंत हों सावधान वरना भ्रूण की सेहत को जोखिम, जानें 6 बड़े नुकसान

ये भी पढ़ें:  ये 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर में बढ़ गया कोलेस्ट्रॉल! लापरवाही पड़ सकती भारी, पहचान कर डॉक्टर की सलाह जरूरी

Tags: Health benefit, Health tips, Lifestyle

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights