General Knowledge: देश के किस राज्‍य में 99.8% लोग खाते हैं नॉन वेज? कितने नंबर पर है कौन सा प्रदेश?

Non vage food, General Knowledge: भारत में नॉन वेज खाने वालों की कमी नहीं है. भारत में मांसाहारियों की संख्या काफी अधिक है. यहां मछली और मांस खाने के शौकीनों की संख्या बहुत ज्यादा है. कई रिपोर्ट्स में नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के हवाले से कहा गया है कि देश में 77 प्रतिशत से अधिक लोग मांसाहार पसंद करते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि इसमें से सबसे अधिक मांसाहारी लोग किस राज्‍य से हैं? और इस लिस्‍ट में कौन सा राज्‍य कितने नंबर पर आता है? तो आइए जानते हैं कि मांसाहारी लोगों की सबसे अधिक संख्या वाला राज्य कौन सा है?

यहां 99.8% लोग खाते हैं नॉन वेज
भारत में राज्‍य ऐसा भी है जहां लगभग 99.8% लोग नॉनवेज खाते हैं. सर्वे के अनुसार यही राज्‍य भारत का सबसे अधिक मांसाहारी प्रदेश है. इस राज्‍य का नाम है नागालैंड.  नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे के विभिन्‍न रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नागालैंड ऐसा राज्‍य है, जहां सबसे अधिक नॉन वेज खाया जाता है. यहां के 99 फीसदी से अधिक लोग नॉनवेज खाते हैं. इसी तरह इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का नाम है. यहां के 99.3 प्रतिशत लोग नॉन वेज खाते हैं. इस लिस्‍ट में केरल तीसरे स्थान पर है. यहां भी मांसाहारी लोगों की संख्‍या काफी अधिक है. केरल में 99.1 प्रतिशत लोग मांसाहार करते हैं. अत्यधिक नॉन वेज खाने वाले राज्‍यों की सूची में तेलुगु राज्य आंध्र प्रदेश चौथे स्थान पर है. इस राज्य में 98.25 प्रतिशत लोग मांस खाते हैं.

इन राज्‍यों में 97% से अधिक मांसाहारी
सर्वाधिक नॉनवेज खाने वाले राज्‍यों की लिस्‍ट में तमिलनाडु छठवें स्‍थान पर है. यहां के 97.65 प्रतिशत लोग नॉन वेज खाते हैं. विशेष रूप से, तमिलनाडु में चिकन बिरयानी खाने वालों की संख्या अधिक है. ओडिशा राज्य इस सूची में सातवें स्थान पर है. इस राज्य में 97.35 प्रतिशत लोग मांसाहार पसंद करते हैं. अगर बिहार, यूपी की बात करें, तो बिहार में 88.07% लोग नॉनवेज के शौकीन हैं वहीं यूपी में 59.08% लोग मांसाहार पसंद करते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 17:01 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights