FDA Approved New Covid19 Vaccine: अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हाल ही में COVID-19 की अपडेटेड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. एफडीए के अप्रूवल के बाद जल्द ही अपडेटेड वैक्सीन की करोड़ों डोज जल्द मरीजों के लिए तैयार हो जाएंगी. 6 महीने और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर और मॉडर्ना की ये अपडेटेड वैक्सीन ऐसे वक्त में आई हैं, जब अमेरिका में कोविड के नए वेरिएंट के मामलों में उछाल आया है. नई वैक्सीन कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट को टारगेट करने और इससे बचाने के लिए डिजाइन की गई हैं.
USA Today की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सर्दियों में सांस से संबंधित बीमारियों के केस बढ़ जाएंगे और ऐसे में कोविड के केस भी बढ़ सकते हैं. इससे बचाने में अपडेटेड वैक्सीन कारगर साबित हो सकती हैं. एफडीए का यह फैसला कोविड से लड़ने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी थमा नहीं हैं. हजारों की तादाद में लोग अब भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और आने वाले कुछ महीनों में कोविड केस बढ़ने की आशंका है. अपडेटेड वैक्सीन पूरी दुनिया में COVID-19 के नए वेरिएंट को बेअसर करने में सफल साबित हो सकती हैं.
क्यों पड़ी अपडेटेड कोविड वैक्सीन की जरूरत?
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि कोविड का वायरस लगातार म्यूटेट करता रहता है और समय-समय पर इसके नए वेरिएंट आते रहते हैं. कोविड का नया वेरिएंट पिछले की तुलना में अलग होता है और इस पर कोविड की मौजूदा वैक्सीन का असर कम होने लगता है. कई वेरिएंट पर पुरानी वैक्सीन बेअसर साबित हो सकती हैं. इसी को देखते हुए अपडेटेड वैक्सीन लाने की जरूरत पड़ी है. अपडेटेड वैक्सीन COVID-19 के नए वेरिएंट्स के खिलाफ ज्यादा प्रभावी हो सकती है. इससे कोविड संक्रमण की वजह से होने वाले कॉम्प्लिकेशंस से भी बचने में मदद मिल सकेगी.
किन लोगों को पड़ेगी नई वैक्सीन की जरूरत?
डॉक्टर का कहना है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है या जिन्हें सांस की कोई अन्य बीमारी है, उन्हें डॉक्टर की सलाह लेकर अपडेटेड वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए. नए वैक्सीनेशन ड्राइव से COVID-19 के नए मामलों में कमी आने की उम्मीद है. अपडेटेड वैक्सीन कोविड की नई लहर को रोकने में कारगर हो सकती हैं और इससे कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में मदद मिल सकेगी. फिलहाल अपडेटेड वैक्सीन भारत में नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही ये वैक्सीन भारत में आ जाएंगी और लोग इनका फायदा उठा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट लहसुन खाना चाहिए या नहीं? कहीं आप भी तो नहीं कन्फ्यूज, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
Tags: Covid vaccine, Health, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:52 IST