पेट के कीड़ों से निजात दिलाएगी यह स्पेशल दवा, स्कूल-कॉलेजों में बंटेगी बिलकुल मुफ्त

बीकानेर. पेट में कीड़े आम समस्या है. खासतौर से बच्चों में ये समस्या ज्यादा पायी जाती है. इससे निपटने के लिए राजस्थान में अभियान चलाया जा रहा है. इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को कीड़े मारने की दवा मुफ्त में दी जाएगी.

पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने के लिए राजस्थान में स्पेशल दवा दी जाएगी. वो भी पूरी तरह निशुल्क. सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, तकनीकी संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को ये दवा निःशुल्क खिलाई जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दौरान एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी.अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने इससे जुड़ी तैयारी समय पर करने और प्रत्येक पात्र को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाने के निर्देश दिए.

1 से 19 साल तक के बच्चों को दवा
रतनू ने बताया कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम लेडी एल्गिन स्कूल में किया जाएगा. जो बच्चे दवा लेने से चूक जाएंगे उन्हें 17 अगस्त को एल्बेंडाजोल टैबलेट दी जाएगी. अभियान सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला नोडल अधिकारी को एल्बेंडाजोल गोलियों उपलब्ध कराने और समय पर बांटने के लिए कहा गया है.

ऐसे होगा काम
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया पेट के कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा आशा कार्यकर्ता अपने इलाके में बांटेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 5 वर्ष के बच्चों और स्कूल नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों की सूची बनाकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है.

Tags: Bikaner news, Health and Pharma News, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights