01

छुई-मुई, एक ऐसा पौधा है, जो हम सभी को खूब लुभाता है. इसकी पत्तियों को छूते ही ये तुरंत बंद हो जाती हैं. यह पौधा खूबसूरत होने के साथ रहस्यमई औषधिय गुणों से भरपूर होता है, जिसके सेवन से बड़ी-बड़ी शारीरिक समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं. ऐसे में बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ साइंस एंड रसर्च नई दिल्ली से एमडी की पढ़ाई और 16 साल तक पतंजलि और बीते 3 साल से बोकारो के चास स्थित सुधि आयुर्वेदा में कार्यरत) ने लोकल 18 को बताया कि आयुर्वेद में छुई-मुई, को लज्जालु या लज्जावती भी कहा जाता है.