पीएसी कर्मियों को सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता – डॉ. मिश्र

प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र से विशेष संवाददाता की खास बातचीत


अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में आतंकवादियों की ओर से की गई आतंकी हमले के बरसी की तिथि आते ही रामनगरी वासियों को डॉ.राजीव नारायण मिश्रा की याद आ जाती है। दरअसल, उन्होंने सूझ बूझ से जल्द ही हालात संभाल लिए थे। डॉ. मिश्र इन दिनों प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज के पद पर तैनात हैं।
कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा व कानून से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों व आतंकियों से लोहा लेने के चलते तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में शामिल डॉ. मिश्रा को प्रदेश सरकार की ओर से ही नहीं वर्ण राष्ट्रपति की ओर से भी वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। जहां जहां वे तैनात रहे अपने मृदुल व्यवहार से आज भी वहां याद किए जाते हैं। उन्हें उनके कुशल अनुभव व पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर सामंजस्य की वजह से चार बार प्रयागराज में होने वाले माघ मेले को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। जिसको शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने का उन्होंने सराहनीय कार्य किया है।
एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि कोरोना काल में माघ मेले को सम्पन्न कराना चुनौती पूर्ण कार्य रहा। इस दौरान माघ मेले में तैनात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कई संगठनों के पदाधिकारियों के कठिन परिश्रम व आपसी सामंजस्य के चलते कोरोना काल में भी माघ मेला सकुशल संपन्न हुआ। वही इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की जागरुकता भी रंग लाई। जिसके चलते कोरोना जैसे महामारी के बीच में मेला सम्पन्न हुआ, और कोई समस्या भी प्रकाश में नहीं आयी। उन्होंने बताया कि अगर शासन द्वारा उन्हें इस बार प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेला को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मिलती है तो वे इस कुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज डॉ. मिश्र ने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पीएसी जवानों को हर संभव मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना है। पीएसी जवानों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही हर सुविधाएं उन्हें प्रदान की जाएं इसके लिए उन्होंने जोन के सभी पीएसी कंपनियों के अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. मिश्र को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान वर्ष 2005 की पांच जुलाई को अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले में पुख्ता सुरक्षा, बेहतर तालमेल से एक बड़ी घटना होने से बचाने के लिए दिया गया था। पीएसी के 76 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बटालियन पुरुस्कार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया था। इससे पहले उन्हें कई सराहनीय कार्य करने के लिए राज्यपाल व डीजीपी से भी सम्मान प्रदान किया जा चुका है। प्रभारी आईजी पूर्वी जोन प्रयागराज पीएसी से पहले डॉ. मिश्र डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग, कमान्डेंट 34 वीं वाहिनी पीएसी वटालियन भुल्लनपुर वाराणसी, एसएसपी एसटीएफ, एसएसपी एटीएस सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights