Sawan 2024: सोमवार से शुरू हो रहा सावन, सोमवार को ही होगा इसका समापन, जानें तारीख और पूजा विधि

हाइलाइट्स

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा करनी चाहिए.सोमवार का व्रत करने से हर मनोकामना पूरी होती है.

Sawan 2024 Start Date : आषाढ़ माह के समापन के साथ ही हिन्दू पंचांग का पांचवां माह सावन शुरू हो जाएगा. यह महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना भी कहा जाता है और इसका इंतजार सालभर किया जाता है. इस महीने में शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है. भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इस बार खास संयोग बन रहा है- वो ये कि सावन मास की शुरुआत सोमवार से हो रही है और इसका समापन भी सोमवार को ही हो रहा है. ये इसलिए खास है क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है.

कब रखा जा रहा पहले सोमवार का व्रत?
ऐसा माना जाता है कि सावन सोमवार को पूरे विधि विधान से शिवजी की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं इस वर्ष पहले सावन सोमवार का व्रत 22 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. आइए जानते हैं सभी सावन सोमवार की तिथि और पूजा विधि.

यह भी पढ़ें – एक्टिंग का है शौक और संगीत की भी रखते हैं परख, कुंडली के ये योग बनाते हैं एक्टर और म्यूजिशियन, ऐसे पहचानें

सावन सोमवार की तिथियां
22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024- दूसरा सोमवार
05 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार

इस विधि से करें पूजा
– सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें.
– स्नानादि से निवृत्त हों और साफ वस्त्र धारण करें.
– इसके बाद हाथ में अक्षत लेकर सावन सोमवार के व्रत का संकल्प लें
– घर में या शिवालय में जाकर शिवलिंग की पूजा करें.
– शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद, आदि से अभिषेक करें.
– भगवान को बेलपत्र, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा अर्पित करें.
– सावन सोमवार की कथा सुनें या पढ़ें.
– पूजा के आखिर में आरती करें.

यह भी पढ़ें – 1500 साल पुराना अनोखा मंदिर, जहां भगवान कृष्ण हो जाते हैं दुबले! पढ़ें मछुआरे की रोचक कहानी

इन मंत्रों का करें जाप

रूद्र मंत्रि द
ॐ नमो भगवते रूद्राय ।

रूद्र गायत्री मंत्र
 ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय
धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights