चातुर्मास में पीपल के पेड़ की पूजा का मिलता है कई गुना फल, लेकिन ये गलती करके नष्ट न करें पुण्य, जानें क्या करें, क्या न करें

हाइलाइट्स

चातुर्मास में पवित्र नदी में स्नान करने मोक्ष की प्राप्ति होती है.चातुर्मास में सात्विक भोजन करें और ब्राह्मणों को दान अवश्य करें.

Chaturmas 2024 Dos And Don’t : हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन से चातुर्मास शुरू हो जाता है. इसी के साथ सृष्टी के कर्ताधर्ता भगवान विष्णु का शयन काल आरंभ हो जाता है. इसके बाद आने वाले 4 महीनों के लिए प्रभु निद्रा में चले जाते हैं. इसी अवधि में कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिन्हें करने की मनाही होती है. इनमें शुभ और मांगलिक कार्य शामिल होते हैं. हालांकि इन दिनों में भगवान की आराधना होती है. इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से चातुर्मास में क्या करें और क्या ना करें?

क्या करना चाहिए?
-चातुर्मास के दौरान प्रभु निद्रा में होते हैं, लेकिन उनकी पूजा-पाठ जरूर करना चाहिए.
-इस अवधि में पीपल की पेड़ की पूजा करना शुभ फलदाई बताई गई है.
-धार्मिक ग्रंथों के अनुसार चातुर्मास में पवित्र नदी में स्नान करने मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें – सिग्नेचर करते समय आप भी खींचते हैं लाइन? जानें क्या है हस्ताक्षर करने का सही तरीका, किन बातों का रखें ध्यान

-भगवान विष्णु जब निद्रा में होते हैं तब संसार की बागडोर महादेव के हाथ में होती है. ऐसे में चातुर्मास में शिव जी की आराधना करें.
-चातुर्मास में सात्विक भोजन करें और ब्राह्मणों को दान अवश्य करें.

क्या नहीं करना चाहिए?
-चातुर्मास में विवाह, सगाई, मुंडन जैसे शुभ कार्यो पर रोक लगी होती है. इस दौरान ऐसा कुछ भी करने से बचें.
-इस महीने में नए वस्त्र नहीं खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़ें – शुक्र गोचर से बढ़ेगा प्यार, वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास, इन 2 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत!

-यदि आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो यह समय शुभ नहीं माना जाता.
-इस महीने में तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए.
-चातुर्मास में किसी भी व्यक्ति को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights