क्या आप भी शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग को समझते हैं एक? जानें दोनों के बीच का अंतर, कहां स्थित हैं 12 ज्योतिर्लिंग – what is the difference between shivling and jyotirling know all 12 names of jyotirlinga in hindi

हाइलाइट्स

शिवलिंग में भगवान शिव का सारा परिवार विराजमान है.देशभर में 12 अलग-अलग ज्योतिर्लिंग हैं.

Difference Between Shivling and Jyotirling: शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग भगवान शिव का स्वरूप है. इस ग्रंथ के अनुसार, शिवलिंग में भोलेनाथ का सारा परिवार विराजमान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग की नियमित रूप से पूजा करने से जातक के जीवन में आ रही हर तरह की समस्या का समाधान होता है. भोलेनाथ मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. बहुत से लोग शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग को एक ही समझते हैं, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है. जिसके बारे में हमें जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

क्या है शिवलिंग?
शिव पुराण के अनुसार, शिवलिंग का अर्थ अनंत है यानी जिसकी न कोई शुरुआत है और न ही कोई अंत. शिवलिंग को भगवान शिव और माता पार्वती के आदि-अनादि का एकल स्वरूप माना गया है, जहां लिंग का मतलब प्रतीक से है. यानी भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग है. भगवान शिव के प्रतीक के रूप में शिवलिंग का निर्माण मनुष्य ने पूजा-पाठ और प्राण प्रतिष्ठा कर घर में स्थापित करने के लिए किया है.

यह भी पढ़ें – धारण कर लें चांदी का छल्ला, हर शौक होंगे पूरे, मिलेगी रॉयल लाइफ, जानें पहनने की विधि और सही दिन

क्या है ज्योतिर्लिंग?
भारत देश में अलग-अलग स्थानों पर कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं. ज्योतिर्लिंग अर्थात भगवान शिव स्वयं उस जगह पर ज्योति के रूप में उत्पन्न हुए थे. सरल शब्दों में समझा जाए तो उस जगह पर भगवान शिव स्वयंभू यानी स्वयं घटित हुए थे. ये 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जो 12 राशियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति अपने जीवन काल में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन प्राप्त कर लेता है, उसको भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें – Nautapa 2024 Upay: सूर्य की तरह चमक उठेगी किस्मत! नौतपा में सरल और सटीक विधि से दें अर्घ्य, इस दौरान दान करें ये चीजें

कौन से और कहां हैं 12 ज्योतिर्लिंग?

1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग – गुजरात
2. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – गुजरात
3. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग – उत्तराखंड
4. काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग – उत्तर प्रदेश
5. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश
6. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग – मध्य प्रदेश
7. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र
8. घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र
9. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – महाराष्ट्र
10. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग – झारखंड
11. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग – आंध्र प्रदेश
12. रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग – तमिलनाडु

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights