Daily Horoscope 10 November 2024: मीन राशि वाले होंगे राजनैतिक षड्यंत्र के शिकार, धनु वालों के बनेंगे आय के श्रोत! जानें राशिफल

Daily Horoscope 10 November 2024: अक्सर लोगों में एक उत्सुकता होती है कि उसका आज का राशिफल क्या है ? दैनिक राशिफल चंद्रमा के गोचर के आधार पर होता है. चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है, उसका प्रत्येक राशि पर उसी के अनुसार असर होता है. ऐसे में हम आपको 10 नवंबर 2024 दिन रविवार का सभी 12 राशियां (मेष से मीन तक) का राशिफल बता रहे हैं.

मेष : आज कार्य क्षेत्र में लगन से धैर्य पूर्वक कार्य करें. आज आपका भाग्य साथ देगा. कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. राजनीति में आपका पद अथवा कद बढ़ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति प्राप्त होने की संभावना है. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. विरोधियों के साथ सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नए अनुबंध हो सकते हैं. घूम फिर कर व्यापार करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कृषि कार्य में लगे लोगों को मित्र व परजनों का सहयोग मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा के योग बनेंगे.

वृषभ : आज कार्य क्षेत्र में कोई शुभ घटना घट सकती है. जिससे आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की व्यक्तिगत समस्याएं बढ़ सकती है. नौकरी में अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान दें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों को व्यापार में लाभ होने की संभावना रहेगी. राजनीति में विरोधी सक्रिय होकर आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं. संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. भूमि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिल सकती है. दूर देश से व्यापार करने वाले लोगों को लाभ होगा. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग विद्यार्थी अभिरुचि न लेकर इधर-उधर की बातों में रुचि अधिक लेंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. वाहन धीमे चलाएं. अन्यथा चोट लग सकती है.

मिथुन : आज कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आयकर स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व संस्थापित होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मनोबल में वृद्धि होगी. सुरक्षा में लगे लोगों को अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में आभूषण संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है.

Vastu Tips: घर में गलत जगह रखा कबाड़, कर देगा आपसी सम्बन्ध खराब, जानें कहां रखना चाहिए घर का जंक

कर्क : आज ग्रह गोचर आपके लिए कुछ शुभ संदेश लेकर आ रहा है. कोई अभिलाषा पूरी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में सोच समझकर कार्य करें. कार्य क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होगी. नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. सत्ता शासन में बैठे लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करेंगे. दूर देश से रोजगार से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा. कोई नवीन व्यापार अथवा उद्योग शुरू कर सकते हैं.

सिंह : आज कार्य क्षेत्र में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में आपके नेतृत्व की सराहना होगी. आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी सूझबूझ से महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आ रही बाधा किसी मित्र अथवा परिजन के सहयोग से दूर होगी. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बना रहेगा. अधिक वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. किसी के बहकावे में न आए. किसी सरकारी योजना में सक्रिय भागीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा. भवन निर्माण के क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी.

कन्या : आज कार्य क्षेत्र में सहयोगी जनों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से अपने मन को कार्यों में व्यस्त रखने की कोशिश करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विरोधी पक्ष को ना बताएं. वे आपकी योजना में बाधा डालेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी अन्य को सौंपने की बजाय आप स्वयं उस कार्य को करें. पारिवारिक व्यापार में संलग्न लोगों को कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. कुछ आपसी मतभेद उभर सकते हैं. जिससे मानसिक तनाव हो सकता है. बेरोजगारों को रोजगार के लिए भटकना पड़ेगा. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. ससुराल पक्षी किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण मिल सकता है. शेयर, लॉटरी, दलाली से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

तुला : नौकरी के क्षेत्र में स्थानांतरण होने के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. व्यापार में कोई बड़ा निर्णय सोच समझकर करें. भूमि के क्रय विक्रय से जुड़े मामले में लोगों को लाभ होने की संभावना है. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को करने का प्रयास करें. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. राजनीति में किसी उच्चपदस्थ व्यक्ति से भेंट हो सकती है. सामाजिक कार्यों में आपकी भूमिका सराहनी होगी. परिवार में कोई महत्वपूर्ण दायित्व आपको मिल सकता है. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी.

वृश्चिक : आज व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को महत्वपूर्ण सफलता मिलने से नया मार्ग प्राप्त होगा. वाहन के क्रय में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में छोटे-छोटे प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. कृषि संबंधी कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों में सजगता एवं सावधानी बरतें. जरा सी लापरवाही भरी सिद्ध हो सकती है. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. अपनी महत्वाकांक्षाओं को अधिक न बढ़ने दे. यात्रा में किसी बाहरी व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

धनु : आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम करने से लाभ होगा. नवीन स्रोत बनेंगे. आज कार्य क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को तरक्की लाभ के योग बनेंगे. सावधानी पूर्वक निर्णय ले. राजनीति में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिल सकती है. व्यापार में नए अनुबंध होने से स्थिति सुधरेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. पशुओं के क्रय विक्रय में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

मकर : आज व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को विस्तार के लिए अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा. अपने धैर्य को बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों में बुद्धि विवेक से सोच समझकर निर्णय ले. व्यापार में नए लोगों के साथ सोच समझ कर व्यवहार करें. बैंकिंग क्षेत्र में, अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. अथवा आपके जीवन में कोई सुखद घटना घट सकती है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है.

कुंभ : कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने के बावजूद भी उस अनुपात में फल प्राप्ति की संभावना कम रहेगी. सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. वाणी पर संयम रखें. राजनीति में आपके नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सही निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. नवीन उद्योग अथवा व्यापार शुरू करने की योजना सफल होगी. जेल में बंद लोग कारागार से मुक्त होंगे. शत्रु पक्ष आपकी भावनाओं का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. अतः सावधान रहें. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कोई अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन : आज राजनीति में आपके विरोधी षड्यंत्र रच कर आपको परेशान कर सकते हैं. अतः विरोधियों के षड्यंत्र से बचकर रहे. व्यापार में लोगों को लाभ योजना पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति होने के संकेत मिल रहे हैं. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. विरोधी पक्ष आपके प्रति कुछ नरम होगा. घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होने के योग बनेंगे. सकारात्मक सोच को बनाए रखें. किसी के बहकावे में न आए. कार्य क्षेत्र में नए लोगों पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें. शेयर,लॉटरी, दलाली आदि से यकायक बड़ा लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं. संतान की ओर से सुख सहयोग प्राप्त होगा. भूमि, भवन,वाहन आपसे संबंधित कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights