Diwali 2024 Puja Upay: दीपावली को प्रकाश के पर्व के रूप में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का खास महत्व है. इस दिन घर व प्रतिष्ठानों में दीप जलाए जाते हैं. वहीं दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का भी महत्व है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है. खासकर व्यापार करने वाले दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन जरूर करते हैं. लेकिन अगर आपका व्यापार मंदा चल रहा है, इस दिन कुछ उपाय करने से व्यापार में धन लाभ का योग बनेगा. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है. 31 अक्टूबर को उपासना करने का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजे से लेकर रात के 10 बजकर 30 मिनट तक है.
दीवाली हमेशा अमावस्या वाले दिन मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर यानी गुरूवार को अमावस्था तिथि दिन में 2 बजकर 40 मिनट से लग रही है. इस कारण से दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीपावली के त्योहार पर रात्रि में अमावस्या तिथि होनी चाहिए जो कि 1 नवंबर 2024 को शाम के समय नहीं है. ऐसे में दीवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
धन प्राप्ति के लिए व्यापारी करें पूजा में यह उपाय
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 13:32 IST