Vu Vibe TV अमेजन इंडिया और भारत भर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके 43-इंच मॉडल की कीमत 30,999 रुपये, 50-इंच मॉडल की कीमत 35,999 रुपये, 55-इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये और 65-इंच मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है।
खासियतों की बात करें, तो Vu Vibe QLED टीवी 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है। कंपनी का कहना है कि यह सामान्य 4K/QLED टीवी से लगभग दोगुना है। इसके बिल्ट-इन 88-वाट साउंडबार में दो स्पीकर और दो ट्वीटर हैं, जो डिस्टॉर्शन-फ्री, इमर्सिव ऑडियो आउटपुट का दावा करते हैं। टीवी में सिनेमा और डॉल्बी ऑडियो जैसे पांच साउंड मोड शामिल हैं और Spotify और YouTube जैसे ऐप्स से वायरलेस म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।
Vu Vibe के रिमोट में आसान एडजस्टमेंट के लिए डेडिकेटेड पिक्चर और साउंड हॉटकी हैं। इसमें क्रिकेट पिक्चर मोड भी मिलता है, जो स्पोर्ट्स पसंद करने वालों के लिए देखने के अनुभव को बढ़ाता है। TV का AI प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से जुड़ा है। Google TV OS पर चलने वाला Vibe TV पर्सनलाइज्ड ब्राउजिंग और फोन से कंटेंट कास्ट करने के लिए बिल्ट-इन Chromecast के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।