Redmi 14C 5G Launch in India Expected Soon BIS Certification Out Specifications Details

Redmi 14C 5G जल्द ही भारत सहित कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इसे कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन मिल गया है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन इसके जल्द भारत में लॉन्च की ओर इशारा देता है। हाल ही में इसके 4G वेरिएंट को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था, जहा फोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम डिटेल्स का खुलासा हुआ था। वहीं, बात करें, 5G वेरिएंट की तो अपकमिंग Redmi 14C 5G मौजूदा Redmi 13C 5G का सक्सेसर हो सकता है, जिसे भारत में दिसंबर 2023 में Redmi 13C (4G वेरिएंट) के साथ लॉन्च किया गया था।

माईस्मार्टप्राइस द्वारा देखी गई BIS लिस्टिंग में एक Redmi स्मार्टफोन को 24108PCE21 और 2411DRN47I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि लिस्टिंग में Redmi के साथ POCO ब्रांड का नाम भी लिखा हुआ है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi 14C 5G को कुछ ग्लोबल मार्केट में Poco डिवाइस के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi को अकसर ऐसी स्ट्रैटेजी अपनाते हुए पहले भी देखा गया है।

IMEI डेटाबेस में भी Redmi स्मार्टफोन को “2411DRN47G,” “2411DRN47R,” “2411DRN47I” और “2411DRN47C” मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड देखा गया था। ऐसा हो सकता है कि मॉडल नंबर के आखिर में मौजूद अलग-अलग अक्षर मार्केट को दर्शाते हो, जैसे कि G मतलब ग्लोबल और I मतलब इंडिया।

हाल ही में IMEI डाटाबेस पर एक Redmi फोन को 2409BRN2CL मॉडल नंबर के साथ देखा गया था, जिसके Redmi 14C के 4G वेरिएंट होने का अंदेशा है। Redmi 14C, “C3N” और “C3NL” में इंटरनल मॉडल नंबर हैं। हाइपरओएस सोर्स कोड में मौजूद जानकारी के अनुसार, Redmi 14C पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio G81 प्रोसेसर पर बेस्ड है हालांकि, Xiaomi ने प्रोसेसर के नाम में कुछ गलतियां की हो सकती हैं।

आपको बता दें कि Redmi 13C को Helio G85 के साथ लॉन्च किया गया था। इसलिए हो सकता है कि वे नए मॉडल में “G81” प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं करना चाहें। आपको बता दें कि यह प्रोसेसर MT6768 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में “Helio G91 Ultra” नाम के प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नाम में बदलाव के अलावा Redmi 14C काफी हद तक Redmi 13C के जैसा ही परफॉर्मेंस करेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights