U&i Energy Series और Plus Series, दोनों ही वायरलेस ईयरफोन्स की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। ये ग्रे, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। इन्हें U&i आउटलेट्स और लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए आज से भारत में खरीदा जा सकता है।
U&i Energy Series वायरलेस नेकबैंड को हाई परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 10-15 मीटर की रेंज के साथ स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ V5.3 मिलता है। यह 30 घंटे तक का टॉकटाइम या म्यूजिक प्लेबैक और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करता है। हेडसेट में 200mAh फास्ट-चार्जिंग बैटरी मिलती है। नेकबैंड टाइप-सी पोर्ट के जरिए 2 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इसमें प्रति बड्स 3mW का ऑडियो आउटपुट, 1kHz पर 120dB की सेंसिटिविटी, 16 ओम का इंपेडेंस और 20Hz-20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है।
U&I Plus Series के कई फीचर्स Energy Series से ही मेल खाते हैं। इस वायरलेस नेकबैंड को बेहतर साउंड क्वालिटी लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भी ब्लूटूथ 5.3 वर्जन मिलता है। इसका बैटरी बैकअप और चार्जिंग टाइम भी Energy Series के समान है। Plus Series में भी 3mW प्रति बड का ऑडियो आउटपुट, 1kHz पर 120dB की सेंसिटिविटी, 16 ओम का इंपेडेंस और 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।