Amazon Prime Day Sale 2024 Live Up to 75 Percent Discounts on Mobile Laptop Smartwatches More Bank Exchange Offers All Details

Amazon Prime Day 2024 Sale Live: 20 जुलाई और 21 जुलाई को लगने वाली अमेजन प्राइम डे सेल अब लाइव है। वीकेंड में प्रो़क्ट्स की लंबी रेंज पर बंपर डिस्काउंट देने का दावा करने वाली अमेजन सेल एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े अप्लायंसेज से लेकर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर बेहतरीन डील्स लेकर आई है। कीमत पर डिस्काउंट के साथ-साथ ग्राहकों को बैंक कार्ड पर एक्स्ट्रा छूट और एक्सचेंज बोनस जैसे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, अमेजन कूपन के जरिए कई डील्स को और भी आकर्षक बनाया जा सकेगा। इस सेल के दौरान अमेजन पर कई ब्रांड्स अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रहे हैं।

Amazon का कहना है कि Prime Day 2024 Sale में 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI), 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर, 10,000 रुपये तक के कूपन ऑफर सहित बहुत कुछ है। प्राइम डे प्रीमियर (Prime Day Premiers) में टॉप स्मार्टफोन ब्रांडों के नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं। इस दौरान Samsung Galaxy M35 5G, iQOO Z9 Lite 5G, Motorola razr 50 Ultra और Lava Blaze X के लॉन्च के साथ-साथ Redmi 13 5G, OnePlus Nord CE 4 Lite, realme GT 6T 5G और OnePlus 12R के नए वेरिएंट्स भी पेश किए जाएंगे।

अमेजन ने दावा किया है कि Prime Day 2024 सेल के दौरान लैपटॉप पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, टैबलेट पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट, हेडफोन पर 75 प्रतिशत, कैमरा और एसेसरीज पर 70 प्रतिशत और कंप्यूटर एसेसरीज पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, मॉनिटर, डेस्कटॉप, प्रिंटर आदि पर 75 प्रतिशत और स्पीकर्स और साउंडबार पर 60 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, गेमिंग लैपटॉप की कीमत सेल में 43,990 रुपये से शुरू होगी।

Prime Day 2024 Sale में चुनिंदा बैंक कार्ड पर फुल स्वाइप या EMI ट्रांजेक्शन पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, लैपटॉप पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, चुनिंदा रेंज पर 2 स्मार्टवॉच खरीदने पर 12 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
 

Amazon Prime Day 2024 Sale में 30,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाली कुछ स्मार्टफोन्स डील्स

 

Product Name Launch Price Effective Sale Price
Tecno Phantom V Flip 5G Rs. 54,999 Rs. 29,999
iQoo Neo 9 Pro 5G Rs. 39,999 Rs. 29,999
Realme GT 6T 5G Rs. 35,999 Rs. 28,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G Rs. 31,999 Rs. 27,499
Oppo F27 Pro+ 5G Rs. 27,999 Rs. 26,499
OnePlus Nord CE 4 Rs. 24,999 Rs. 21,999

 

Amazon Prime Day 2024 Sale में कुछ अच्छे टैबलेट डील्स

 

Product MRP Deal Price
Apple iPad (10th generation) Rs. 39,900 Rs. 30,900
Xiaomi Pad 6 Rs. 39,999 Rs. 26,999
Samsung Galaxy Tab S9 FE Rs. 44,999 Rs. 29,999
Honor Pad 9 Rs. 34,999 Rs. 22,999
Realme Pad 2 Rs. 32,000 Rs. 20,999
Lenovo Tab M11 Rs. 31,000 Rs. 14,999
Lenovo Pad P12 Rs. 40,000 Rs. 23,999

 

Amazon Prime Day 2024 Sale के दौरान 80,000 रुपये के अंदर बेस्ट गेमिंग लैपटॉप डील्स

 

 

Amazon Prime Day 2024 Sale में 5,000 रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टवॉच डील्स

 

Product Name MRP Sale Price
Redmi Watch 3 Active Rs. 5,999 Rs. 2,499
Noise Pulse 2 Rs. 1,499 Rs. 999
Titan Smart 3 Rs. 11,995 Rs. 3,995
Amazfit Pop 3S Rs. 6,999 Rs. 3,999
Boat Ultima Chronos Rs. 9,499 Rs. 1,899
Fastrack New Limitless F2 2 Pro Rs. 7,995 Rs. 2,299
CrossBeats Nexus Rs. 11,999 Rs. 3,599

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights