इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM + 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 19,999 रुपये का है। यह Olive Green, Cobalt Blue और Urban Gray कलर्स में उपलब्ध है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Motorola की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए होगी। इस स्मार्टफोन को Axis Bank के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस से खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज डिस्काउंट 17,300 रुपये तक का है। Reliance Jio के यूजर्स को 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है।
Moto G85 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में अपनी बिक्री तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है। इसका अगले तीन वर्षों में टॉप तीन स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का टारगेट है। पिछले कुछ वर्षों में इसकी Razr सीरीज के स्मार्टफोन्स को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में मोटोरोला के प्रेसिडेंट, Sergio Buniac ने बताया कि वह चीन के मार्केट को छोड़कर स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में अगले तीन वर्षों में मोटोरोल को टॉप तीन में पहुंचाना चाहते हैं। कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अपनी Razr और Edge सीरीज के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी की है। इसके साथ ही यह Bose, Pantone और Corning जैसे ब्रांड्स के साथ टाई-अप कर अपने स्मार्टफोन्स में फीचर्स को बेहतर बनाने पर विचार कर रही है। मोटोरोला के Razr 40 फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री पिछले वर्जन की तुलना में लगभग पांच गुना बढ़ी है।