नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. बीसीसीआई के अंदर से मिली जानकारी में यह बात पक्की की गई है.
आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को टी20 चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी लिहाजा वह कप्तान होंगे.’’
टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जायेगी जबकि वनडे दो से सात अगस्त तक कोलंबो में होंगे. टीम की घोषणा अगले कुछ दिन में होगी. अभी यह तय नहीं है कि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या सूर्यकुमार यादव. वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि पंड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छूट दी गई है. बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट विशेषज्ञ अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम एक मैच खेलें. इसके बाद टीम को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है.
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
27 जुलाई- पहला टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
Tags: Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, India vs Srilanka
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 13:44 IST