घर में लगा है मनी प्लांट तो तुरंत हो जाएं सावधान, घर के लोग हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार, बचने के लिए तत्काल करें ये उपाय

अंजू प्रजापति/रामपुर: अगर आपने भी अपने घर में कांच की बोतल या किसी बर्तन में सजावट के रूप में मनी प्लांट का पौधा लगाकर रखा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. मनी प्लांट के पानी में डेंगू का लार्वा आपको और आपके परिवार को बीमार कर सकता है. दरअसल, मनी प्लांट में ड़ेंगू का लार्वा पनपने की संभावना होती है. ऐसे में थोड़ी सी सावधानी रखने से ड़ेंगू से बचा जा सकता है.

ज्यादातर सभी लोग अपने घरों में धन वृद्धि की कामना से मनी प्लांट लगाते हैं. यह घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं यह वातावरण को साफ रखने में मदद करता है लेकिन, मनी प्लांट के पौधे के पानी को लंबे समय तक न बदलने से बॉटल में भरे साफ पानी में डेंगू के एडीज मच्छर पनप जाते हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है जिससे, डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी होने लगती है.

डेंगू से बचने के अन्य उपाय
दरअसल, डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो कई बार जानलेवा साबित होती है. ऐसे में अगर आपने अपना मनी प्लांट पानी की बोतल में लगाया हुआ है तो बोतल का पानी सप्ताह में दो बार बदल दें और उसके आस पास गंदगी जमा न होने दें. रात को सोने से पहले मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए और शाम होते ही खिड़की दरवाजे को पूरी तरह से बंद करके रखना चाहिए. इसके अलावा फूल आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए और शाम के समय दरवाजे, खिड़कियों को बंद करके रखना चाहिए जिससे के अंडे से लार्वा न बन पाए.

दिन में काटते हैं डेंगू वाले मच्छर
जिला मलेरिया अधिकारी संजीव चौहान बताते हैं कि मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है जो एक परजीवी के कारण होता है. मलेरिया से पीड़ित लोगों को अक्सर बुखार, ठंड लगना और फ्लू जैसे लक्षण महसूस होते हैं. डेंगू का मच्छर साफ पानी में एक बार में 250 अंडे देता है और यह अपने पूरे जीवनकाल में तीन बार अंडे देता है. अंडों से दो से तीन दिन में लार्वा निकलता है और चार दिन तक यह बढ़ता है. 12 से 48 घंटे में प्यूपा बन जाता है जो संखी की तरह नजर आता है. इसके 12 से 24 घंटे में मच्छर बनकर उड़ जाता है. ये डेंगू मच्छर अधिकतर सुबह के समय में ही काटते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 18:48 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights