पलक झपकते खेल हो गया, विकेट भले मेरे नाम है लेकिन… ड्रेसिंग रूम में जीत से ज्यादा बिश्नोई के कैच की चर्चा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान ने रवि बिश्नोई की अविश्वसनीय कैच की जमकर प्रशंसा की है. आवेश का कहना है कि वह समझ नहीं पाए कि पलक झपकते ये क्या हो गया. वहीं गिल ने कहा कि बिशी का कैच शानदार था. बिश्नोई ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट का अद्भुत कैच लपका, जिसे देखकर बल्लेबाज सहित सभी खिलाड़ी हैरान रह गए.

भारत ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को 23 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली. ड्रेसिंग रूम में चर्चा रवि  बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के कैच की हो रही थी. आवेश ने मैच के बाद कहा ,‘उसने जब वह कैच पकड़ा तो मुझे नहीं लगता है कि उसे ‘रिएक्शन टाइम’ मिला होगा. मैं भी समझ नहीं पाया कि पलक झपकते क्या हो गया. मैं हैरान था कि उसने वह कैच कैसे लपका. वह अपनी फील्डिंग पर काफी मेहनत करता है. यह विकेट भले ही मेरे नाम है लेकिन इसका श्रेय बिश्नोई को जाना चाहिए.’

शान मसूद की कप्तानी बरकरार, बाबर आजम पर फैसला कब? पीसीबी की मीटिंग में क्या क्या हुआ



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights