कोटा. कोटा रेल प्रशासन अब चलती ट्रेन में भी यात्रियों का प्राथमिक इलाज करेगा. यात्री सुविधाओं के लिए सजग कोटा रेल मंडल ने अपनी ट्रेनों में इसकी व्यवस्था कर दी है. जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी में यात्री को ट्रेन में ही प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा. अभी तक ये सुविधा ट्रेन मैनेजर(गार्ड) और स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के पास उपलब्ध होती थी.
कोटा रेल प्रशासन यात्री सुविधाओं के लिए बेहद सजग है. कोटा मंडल ने आपातकालीन परिस्थिति में यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए एक सकारात्मक पहल की है. उसने अपनी ट्रेनों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है. डीआरएम मनीष तिवारी के आदेश पर ऐसा किया गया है.
चलती ट्रेन में इलाज
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) को प्राथमिक उपचार किट दे दिए गए हैं. इस फर्स्ट एड किट में सामान्य इलाज से संबंधित सभी 13 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. इस किट को चेकिंग स्टाफ को अपने साथ रखना जरूरी होगा. कोई भी यात्री चलती ट्रेन में आपातकालीन परिस्थिति में 50 रूपए देकर प्राथमिक उपचार की सुविधा ले सकता है.
कैसे लें सुविधा का लाभ
चलती ट्रेन में किसी यात्री को प्राथमिक उपचार की जरूरत पड़ने पर ऑन ड्यूटी टीटीई से सम्पर्क करना होगा. उसके बाद ऑनड्यूटी चेकिंग स्टाफ डॉक्टर से टेलिफोन पर संपर्क कर जानकारी देगी. और उसके बताए मुताबिक यात्री को फौरन दवा देगा. दवा का ब्यौरा, यात्री का नाम, लिंग, उम्र, पीएनआर, कोच संख्या, बर्थ संख्या, यात्रा स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम और परामर्शदाता डॉक्टर का नाम ये सारी जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी.
किट में रहेंगी ये दवाइयां
फर्स्ट एड किट में सामान्य इलाज जैसे- बुखार, उल्टी, दस्त, हल्की चोट, आई ड्रॉप, बेंडेज उपलब्ध होंगी. मंडल के 257 टिकट चेकिंग स्टाफ को प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध करा दी गई हैं.
Tags: Indian Railway news, Kota news updates, Local18
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 15:59 IST