Japanese billionaire moon flight cancelled this Indian actor was also supposed to go

Yusaku Maezawa Moon Flight : साल 2022 में जापानी अरबपति युसाकु माइजावा ने ऐलान किया था कि वह दुनिया के 8 कलाकारों के साथ चंद्रमा की उड़ान भरेंगे। एक भारतीय अभिनेता का नाम भी उस फ्लाइट में शामिल किया गया था। अब बताया जा रहा है कि चंद्रमा की वह उड़ान नहीं होगी। रिपोर्ट के अनुसार, माइजावा ने साल 2018 में अमेरिकी स्‍पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारशिप मेगारॉकेट (Starship) पर सवार होकर चंद्रमा के चारों ओर एक प्राइवेट यात्रा बुक की थी। इस प्रोजेक्‍ट को कैंसल कर दिया गया है। प्रोजेक्‍ट का नाम डियरमून (dearMoon) था। 

यात्रा कैंसल होने की प्रमुख वजह स्टारशिप रॉकेट को बताया जा रहा है, जो अभी तक उड़ान के लिए तैयार नहीं हो पाया है। स्‍टारशिप दुनिया का सबसे वजनी रॉकेट है, जिसे एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी बना रही है। यह रॉकेट कई फ्लाइट टेस्‍ट से गुजरा है, पर अबतक रेडी नहीं हो पाया है। अगले कुछ हफ्तों में इसे फ‍िर से टेस्‍ट किया जाना है। 
 

युसाकु माइजावा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, ‘मैंने 2018 में यह सोचकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर साइन किए थे कि डियरमून, 2023 के आखिर तक लॉन्च होगा।’ ‘यह एक डेवलपमेंटल प्रोजेक्‍ट है और अभी भी यह कन्‍फर्म नहीं है कि स्टारशिप कब लॉन्च हो सकता है।’
 

देव जोशी का नाम हुआ था फाइनल 

चंद्रमा के चारों ओर उड़ान भरने के लिए जिन कलाकारों के नाम फाइनल किए गए थे, उनमें भारतीय अभिनेता देव जोशी (Dev Joshi) भी शामिल थे। देव जोशी को सब टीवी के पॉपुलर हुए शो ‘बाल वीर’ और ‘बालवीर रिटर्न्स’ में किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनके अलावा डीजे स्टीव आओकी, ‘एवरीडे एस्ट्रोनॉट’ चैनल के यूट्यूब क्रिएटर टिम डोड, कोरियोग्राफर येमी ए.डी, फोटोग्राफर करीम इलिया, फोटोग्राफर रियानोन एडम, फ‍िल्‍ममेकर ब्रेंडन हॉल, साउथ कोरियन रैपर T.O.P. का नाम फाइनल किया गया था। 
 



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights