ZTE may launch Nubia Neo 3 GT 5G spotted on GSMA database

आने वाले दिनों में स्‍मार्टफोन मार्केट में कई पावरफुल डिवाइसेज लॉन्‍च होने वाली हैं। ZTE ने भी उसकी नूबिया सीरीज के लिए कमर कस ली है। कुछ वक्‍त पहले Nubia Neo 3 मॉडल को GSMA डेटाबेस में देखा गया था। अब ऐसा लगता है कि कंपनी एक और पावरफुल फोन लाने की तैयारी में है। इसका नाम Nubia Neo 3 GT 5G बताया जा रहा है। इसे भी GSMA डेटाबेस में देखा गया है। नए नूबिया फोन का मॉडल नंबर Z2465N बताया जाता है। 

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, Nubia Neo 3 GT 5G के फीचर्स के बारे में अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसके पिछले मॉडल Nubia Neo 2 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया था, जो 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज वाली यह डिवाइस यूनिसॉक के T820 प्रोसेसर से पावर्ड है। 

Nubia Neo 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन सेंसर 50MP का है। उसके साथ 2MP का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। फोन में 6 हजार एमएएच तक बैटरी मिलती है और यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है। 

Nubia Neo 2 को कंपनी ने गेमर्स के लिहाज से तैयार किया था। इसी नक्‍शेकदम पर Nubia Neo 3 GT 5G को लाया जा सकता है। इसमें टेक्‍नॉलजीज के स्‍तर पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासतौर पर प्रोसेसर, गेमिंग और कैमरा के लेवल पर Nubia Neo 3 GT 5G अपने पिछले मॉडल से एडवांस होने की उम्‍मीद है। जेडटीई की गेमिंग फोकस्‍ड यह सीरीज अगले साल मार्केट में आ सकती है।  

भारत में नूबिया की इस सीरीज के फोन अभी तक नहीं आए हैं। ऐसा लगता है कि Nubia Neo 3 GT 5G को भी चीन समेत कुछ अन्‍य ग्‍लोबल मार्केट्स में लाया जाएगा और भारत उनमें शामिल नहीं होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights