Oppo A3x 4G Variant Price in India 8999 Launched Military Grade 5100mAh Battery Specifications Availability

Oppo A3x के 4G वेरिएंट को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन 4GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कंपनी का कहना है कि घूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। फो में 1,000 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल वाला HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन को Snapdragon 6s चिपसेट पावर देता है और यह 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh बैटरी से लैस आता है। Oppo ने इस साल अगस्त में Oppo A3X 5G को लॉन्च किया था।
 

Oppo A3x price in India, avilability

Oppo A3x 4G को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। Oppo फोन Nebula Red और Ocean Blue कलर वेरिएंट में आता है। इसे Oppo इंडिया ई-स्टोर, Amazon और Flipkart के जरिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
 

Oppo A3x specifications, features

Oppo A3x के 4G वेरिएंट में Qualcomm का Snapdragobn 6s चिपसेट मिलता है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन को ड्यूरेबिलिटी के लिए IP54 और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 nits पीक ब्राइटनेस लेवल और स्पैश टच टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाले 6.67-इंच HD+ (1604 x 720 pixels) डिस्प्ले के साथ आता है। Oppo फोन Android 14 पर आधारित Color OS 14 पर चलता है।

Oppo A3x में  f/2.0 अपर्चर से लैस 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ LED फ्लैश यूनिट को जोड़ा गया है। सामने की ओर इसमें f/2.2 अपर्चर से लैस 5-मेगापिक्सल शूटर शामिल है।

Oppo का स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C कैमरा मिलता है। फोन 7.68 mm मोटाई के साथ आता है और इसका वजन 187 ग्राम है। इसमें 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी मिलती है।

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights