नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में यश दयाल, विजय कुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को पहली बार जगह मिली है.
भारतीय टीम सूर्या की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव और शिवम दुबे को चोट की वजह टीम में शामिल नहीं किया गया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिसकी वजह से वह चयन के लिए अनुपलब्ध थे. रियान दाएं कंधे की चोट से लंबे समय से परेशान हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शमी- कुलदीप बाहर, हर्षित- नीतीश को मौका
क्रिकेटर के पिता पर लगा धर्मांतरण का आरोप, विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, प्रार्थना सभाएं सभी के लिए…
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.
Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 23:00 IST