Honor 200 Smart listing 50mp camera 4gb ram launch expected soon

Honor 200 सीरीज में कंपनी अबतक Honor 200 Lite, Honor 200 और Honor 200 Pro जैसी डिवाइसेज को पेश कर चुकी है। अब पता चला है कि कंपनी चौथे मॉडल पर भी काम कर रही है। इसका नाम Honor 200 Smart बताया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है पर एक जर्मन रिटेलर साइट पर फोन लिस्टिंग सामने आई है, जिससे इसके स्‍पेक्‍स और डिजाइन का पता चलता है। 
 

Honor 200 Smart Price 

Honor 200 Smart की जर्मनी में कीमत 199 यूरो (लगभग 18,622 रुपये) हो सकती है। भारत में कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। 
 

Honor 200 Smart specifications, price

लिस्टिंग पर भरोसा करें तो ‘Honor 200 स्‍मार्ट’ में 6.8 इंच का LCD पैनल दिया जाएगा, जो 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन पेश करता है। आफवाह है कि 4जीबी रैम वाले इस फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर की ताकत होगी। 

256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला Honor 200 Smart लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन कर सकता है। इसमें 5200 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 35 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 

Honor 200 Smart में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया जा सकता है। उसके साथ 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर होगा। इस फोन में फ्रंट कैमरा 5 एमपी का होगा, जो स्‍पेक्‍स के मामले में थोड़ा कम लगता है। माना जा रहा है कि डिवाइस को एंट्री लेवल या मिड रेंज सेगमेंट में लाया जाएगा। 

यह फोन साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्‍पीकर्स, टाइप-सी पोर्ट जैसी खूबियों से भी पैक होगा। फोन को मिडनाइट ब्‍लैक और फॉरेस्‍ट ग्रीन कलर ऑप्‍शन में लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया ऑनर फोन जून में लॉन्‍च किए गए Honor Play 60 Plus का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है। यह मॉडिफ‍िकेशन डिस्‍प्‍ले और बैटरी में किए जाने की उम्‍मीद है। Honor Play 60 Plus में 6 हजार एमएएच बैटरी के साथ एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जोकि ऑनर 200 स्मार्ट में बदल सकता है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights