मानसून में घूमने जाते समय इन 5 बातों का रखें ख्याल, पहाड़ों पर जाना हो सकता है जोखिम भरा

Monsoon Travel Tips: मानसून के खुशनुमा मौसम में लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए अक्सर उत्तराखंड और हिमाचल घूमने निकल जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मानसून में इन जगहों पर जाना खतरों से खाली नहीं है. जी हां, अगर फिर भी आप बरसात में इन जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

बरसात में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा अधिक बढ़ जाता है. इतना ही नहीं कई बार तो रोड भी टूट जाती हैं, जिसके कारण लोगों का इधर-उधर जाना बंद हो जाता है. भारी बारिश की वजह से हिमाचल और उत्तराखंड में ज्यादातर रैड अलर्ट जारी रहता है और लैंड स्लाइड होने की वजह से यहां कई लोग अपनी जान भी गवा देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बरसात में इन जगहों पर जाते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1. मौसम का अपडेट
अगर आप भी बारिश के मौसम में उत्तराखंड और हिमाचल जाने की सोच रहे हैं तो पहले वहां मौसम कैसा है ये जरूर जान लें. कहीं ऐसा न हो कि आपका वहां जाना व्यर्थ हो जाए क्योंकि इस मौसम में वहां ज्यादातर रैड अलर्ट जारी रहता है.

2. सुरक्षित जगहों पर ठहरें
पहाड़ी इलाकों में कहीं रुकने से पहले ध्यान रहें कि आप होटल कोई ऐसी जगह पर लें जो पहाड़ों की तलहटी और नदी से दूर हो, क्योंकि बरसात के दौरान बाढ़ आ सकती है, और पहाड़ टूट सकते हैं.

3. संपर्क में रहें
जब आप उत्तराखंड और हिमाचल जा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप अपने हर पल की अपडेट किसी न किसी को देते रहें ताकि कभी इमरजेंसी पड़े तो वो आपकी मदद कर सकें.

4. गर्म कपड़े ले जाएं
बरसात में पहाड़ी इलाकों में ठंड होती है. ऐसे में अपने साथ गर्म कपड़े ले जाएं. बारिस में भीगने से बचें और ट्राई करें कि आप गर्म कपड़े पहने.

5. स्थानीय लोगों से लें सलाह
ऐसे इलाकों में जाने से पहले वहां के स्थानीय लोगों से एक बार जरूर सलाह लें क्योंकि स्थानीय लोगों से बेहतर उस जगह को कोई और नहीं जान सकता. कहीं घूमने जाने से पहले उनसे पुछ लें कि कौन सी जगह सुरक्षित है और कौन सी नहीं.

Tags: Lifestyle, Travel

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights