बाबा धाम के लिए श्रावणी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन तैयार, इन स्टेशनों से गुजरेगी, नोट करें टाइम टेबल

गया. इस साल 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. पहले ही दिन सोमवार है. यानि पहला सावन सोमवार. सावन शुरू होते ही चारों तरफ से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. कांवड़िए जल लेकर बैजनाथ धाम पहुंचने लगेंगे. कांवड़ियों के लिए रेलवे गया से मधुपुर वाया नवादा के लिए श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इससे सुल्तानगंज और बाबाधाम जानेवाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी.

श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कांवड़ियों के लिए गया से श्रावणी स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. ये 21 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक रोज चलेगी. ये ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल का शेड्यूल
सीपीआरओ ने बताया गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला मेमू स्पेशल गया जंक्शन से शाम 05:00 बजे प्रस्थान करेगी. शाम 06:00 बजे तिलैया जंक्शन, 06:30 बजे नवादा स्टेशन, 07:15 बजे शेखपुरा जंक्शन, रात 08:55 बजे किऊल जंक्शन, 9:15 बजे मननपुर स्टेशन, 09:32 बजे जमुई, 09:55 बजे झाझा, 10:20 बजे सिमुलतला, 11:05 बजे जसीडीह जंक्शन और रात 11:30 बजे मधुपुर जंक्शन पहुंचेगी.

मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल
वापसी में गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला मेमू स्पेशल ट्रेन रात 01:00 बजे मधुपुर जंक्शन से रवाना होकर 01:30 बजे जसीडीह जंक्शन, 02:00 बजे सिमुलतला स्टेशन, 02:40 बजे झाझा, 03:18 बजे जमुई, 04:12 बजे मननपुर, 05:00 बजे किऊल जंक्शन, 06:05 बजे शेखपुरा जंक्शन, 07:05 बजे नवादा स्टेशन, 07:30 बजे तिलैया जंक्शन और 10:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी.

स्टॉपेज का टाइम नोट करें
श्रावणी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन का गया और मधुपुर से आते-जाते दोनों वक्त किऊल, झाझा में पांच मिनट का ठहराव, जसीडीह जंक्शन पर 10 मिनट और बाकी सभी स्टेशनों पर सिर्फ दो मिनट का ठहराव रहेगा. यात्री ट्रेन का टाइम ध्यान से नोट कर लें.

Tags: Gaya news today, Indian Railway news, Local18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights