अंकित राजपूत/जयपुर: घूमने-फिरने की बात हो तो राजस्थान (Rajasthan) को जरूर याद किया जाता है. खासतौर पर बरसात के मौसम में जयपुर (Jaipur) शहर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. बारिश का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में लोग जयपुर के किले और महलों को देखने जरूर जा रहे हैं. अगर आप भी मानसून में जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां का एक महल जरूर देखना चाहिए. इसका नाम है जल महल (Jal Mahal).
बेहद सुंदर का जयपुर का जल महल
जयपुर के जल महल मानसागर झील में बना है. यह सुंदर महल पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. आपको बता दें जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में बतख शूटिंग भ्रमण के दौरान जल महल का निर्माण शिकार लॉज के रूप में करवाया था. बाद में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने 18 वीं शताब्दी में महल का नवीनीकरण करवाया. वर्तमान समय में भी जल महल में नवीनीकरण का कार्य चल रहा हैं इसलिए महल के अंदर पर्यटकों की अभी एंट्री बंद है.
क्यों खास है जल महल?
जल महल का पाल भी बहुत खास है, जहां से लोग इस महल को देखते हैं. इस पाल पर ही जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए मनोरंजन के डेरों साधन है. खासकर ऊंट की सवारी, घोड़े की सवारी और साथ ही यहां शाम के समय नाइट मार्केट, खाने पीने की मिनी चौपाटी लोगों को खूब लुभाती है. यहां पर्यटकों के लिए हैंडीक्राफ्ट, लाइफ स्टाइल और फैशन की दुकान मौजूद हैं. रात के समय में यहां कल्चर नाइट, जादू का खेल, राजस्थानी डांस, कठपुतली डांस, राजस्थानी लोक-गीत, ढोल-नगाड़े के साथ राजस्थानी फोक डांस में कालबेलिया डांस, भवाई डांस, चरी डांस, कच्ची घोड़ी होते हैं, जो लोग पसंद करते हैं.
पर्यटकों की लगती है भारी भीड़
आपको बता दें बारिश के मौसम में जल महल की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. यहां का नजारा सबसे सुंदर होता है इसलिए बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों और पर्यटकों की पहल पसंद बन जाता हैं. जयपुर का जल महल देखने के लिए आप भी कम खर्च में ट्रिप प्लान कर सकते हैं. कई सारी ट्रेन और बस जयपुर के लिए चलती हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Travel 18
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:21 IST