Lakhimpur Tourist Place: अब जंगल में खूंखार जानवरों का पास से दीदार करेंगे पर्यटक, 26 किलोमीटर दूर तक करेंगे एंजॉय

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में पर्यटक महेशपुर रेंज की सैर कर मनोरंजन कर सकेंगे. इसके लिए यहां का पर्यटन सज धज कर तैयार हो चुका है. यहां देश-विदेश से आने वाले सैलानी जंगल के अंदर मोहम्मदी-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे से एंट्री गेट में प्रवेश कर सुंदरपुर के एंट्री गेट तक सैर करेंगे. इस आने और जाने वाले मार्ग की दूरी 26 किलोमीटर की है. इसके सैर में पर्यटक बाघ, तेंदुआ, चीतल, पाढ़ा, नीलगाय समेत विभिन्न वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे.

सैलानियों के लिए हैं सभी सुविधाएं

इस दूरी के मध्य में स्थित चैतीपुर में बने थारूहट में पर्यटकों को रुकने एवं आराम करने की व्यवस्था की गई है. पर्यटकों को जंगल की सैर कराने के लिए दो जिप्सी उपलब्ध रहेंगी. सैलानियों को पर्यटन की जानकारी देने के लिए गाइड भी मौजूद रहेंगे. जबकि खाने और नाश्ते की व्यवस्था महेशपुर रेंज मुख्यालय में बनी कैंटीन में की गई है.

वन्यजीवों को पास से देखेंगे पर्यटक

इस साल बरसात के दिनों में हुई अच्छी बारिश के कारण जंगल में हरियाली भी पर्याप्त मात्रा में देखने लायक है. जंगल का ग्रास लैंड शाकाहारी वन्यजीवों को आकर्षित करने के साथ ही भोजन की भी उपलब्धता देता है. आरक्षित वन क्षेत्र के अंदर नाली, नाले, झरने और कठिना नदी की वादियां आकर्षण का केंद्र हैं.

विदेशी परिंदों का भी पर्यटक करेंगे दीदार

दूसरी तरफ महेशपुर के पर्यटन की मस्ती के बाद चिड़ियों की खूबसूरती देखने के लिए सेमरई वेटलैंड भी जाना पड़ेगा. जिसकी महेशपुर से दूरी तकरीबन 20 किलोमीटर की होगी. जहां वेटलैंड में वॉच टावर मोटर वोट देखने लायक है. वेटलैंड की दलदली मिट्टी के कारण सर्दी के दिनों में विदेशी परिंदे यहां प्रवास पर आते हैं.

Tags: Best tourist spot, Lakhimpur Kheri News, Local18, Travel 18

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights