रिपोर्ट- रजत भट्ट
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अब और नई सुविधाओं के साथ तैयार है. रामगढ़ताल पर बने इस तैरते रेस्टोरेंट में अब ‘ट्राईडेंट क्लब’ की शुरुआत हो चुकी है. इससे यह फाइन डाइनिंग, डांस और डिस्को के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. शनिवार की शाम इस क्लब का उद्घाटन होते ही इसे शहर की सबसे खास पार्टी प्लेस का दर्जा मिल गया है.
ट्राईडेंट क्लब यानी बजट में बेहतरीन पार्टी अनुभव
रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल के अनुसार, ट्राईडेंट क्लब’ में प्रवेश की फीस बेहद किफायती रखी गई है. यहां एक व्यक्ति केवल 1,500 रुपये में डांस और डिस्को के साथ बेहतरीन फूड और ड्रिंक्स का मजा ले सकता है. कपल एंट्री की बात करें तो यह और भी सस्ता है. सिर्फ 2,000 रुपये में कपल्स यहां का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, अनलिमिटेड सेवा न होने के बावजूद, इस पैकेज में पर्याप्त खाना और ड्रिंक्स शामिल हैं.
30 रुपये में एंट्री
रेस्टोरेंट ने हाल ही में अपनी एंट्री पॉलिसी में भी बदलाव किया है. पहले यहां एंट्री के लिए 300 रुपये का कूपन लेना पड़ता था. इतनी महंगी एंट्री फीस होने के चलते काफी लोग यहां झांकने ही नहीं आते थे. अब यह फीस घटाकर सिर्फ 30 रुपये कर दी गई है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आराम से एंट्री कर सकें और अपनी पसंद के व्यंजन ऑर्डर कर सकें.
प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कहा जा रहा है. इसमें 150 लोगों को एक साथ बैठाकर सर्व करने की क्षमता है. 19 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए गए इस रेस्टोरेंट में 5 स्टार सुविधाओं के बावजूद यहां का खाना बेहद किफायती है. खास थाली केवल 250 रुपये में उपलब्ध है. यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन का ही विकल्प है.
हर मंजिल पर मस्ती और मनोरंजन
तीन मंजिला इस रेस्टोरेंट के हर फ्लोर पर एक अलग अनुभव का आनंद लिया जा सकता है. पहले फ्लोर पर फूड कोर्ट में सस्ती और स्वादिष्ट डिशेज़ मिलती हैं. दूसरे फ्लोर पर डिस्को और बार की सुविधा है. तीसरे फ्लोर पर झील के किनारे ओपन डेक पर बैठकर पार्टी का मजा लिया जा सकता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 12:59 IST