05
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान अपने, समृद्ध घास के मैदान एक सींग वाला गैंडा, बाघ समेत अन्य जानवरों के फेमस है. पर्यटकों, वन्य जीवन के प्रति उत्साही लोगों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करता है. यहां हाथी, हिरण, सांभर, चीतल, काकड़, जंगली सुअर, बंदर, लंगूर, सुस्त भालू, नीलगाय, साही, ऊदबिलाव, कछुए, अजगर, मॉनिटर छिपकली, मगर, घड़ियाल मोर पाए जाते हैं.