टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्‍लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें

Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट Al 542 कुछ ही मिनटों बाद हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी. यह फ्लाइट अपने गंतव्‍य के लिए टेकऑफ होती, इससे पहले कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) प्‍लेन में दाखिल होती है. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले टीम प्‍लेन की एक सीट के पास पहुंचती है और उसके नीचे हाथ डालकर कुछ खोजना शुरू कर देती है.

एक लंबी कवायद के बाद कस्‍टम एआईयू के हाथ एक ऐसी चीज लगती है, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई चौंक जाता है. दरअसल, एआईयू ने प्‍लेन की सीट के भीतर से एक-एक कर सोने के करीब 24 बार बरामद किए थे. प्‍लेन की सीट से बरामद किए गए गोल्‍ड बार का वजन करीब 2.7 किलो आंका गया है. बरामद किए गए सोने की भारतीय बाजार में कीमत करीब 1.87 करोड़ रुपए आंकी गई है. एआईयू ने एयर इंडिया के प्‍लेन से बरामद इस सोने को कस्‍टम एक्‍ट की धारा 110 तहत जब्‍त कर लिया है.

कैसे हुए मामले का खुलासा
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना मिली थी कि मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2168 ये दो पैसेंजर्स आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, इनके मंसूबे ठीक नहीं हैं. सूचना मिलते ही एआईयू की टीम ने टर्मिनल टू में अपना जाल बिछा दिया. वहीं, टर्मिनल से बाहर आते समय दोनों पैसेंजर्स की पहचान पुख्‍ता कर उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्‍हें एयर इंडिया की फ्लाइट Al 542 से हैदराबाद रवाना होना है.

दुबई से लाया गया था यह सोना
पूछताछ में दोनों पैसेंजर्स ने यह भी बताया कि हैदराबाद जाने वाली इस फ्लाइट की एक सीट में सोना छिपाया गया है. यह सोना दुबई से हैदराबाद आते समय छिपाया गया था. हैदराबाद पहुंचने के बाद इनको इतना मौका नहीं मिली कि वह एयरक्राफ्ट से सोना निकाल लें. आज एयर इंइ‍िया की फ्लाइ से सफर करने का मकसद सीट के नीचे छिपाए गए सोने को निकालना था. इन दोनों के इस खुलासे के बाद एआईयू की टीम एयर इंडिया के इस विमान पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.

सीट के नीचे से निकला करोड़ों का सोना
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों की निशानदेही पर सीट की तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान सीट के नीचे 24 गोल्‍ड बार बरामद किए गए, जिनका कुल भार करीब  2798 ग्राम पाया गया है. इन गोल्‍ड बार को एक पाइक के अंदर डालकर सीट के नीचे छिपाया गया था. इस बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोना जब्‍त कर लिया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 08:39 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights