Xiaomi 14 Civi to Launch on 12 June in India How to Watch Livestream

Xiaomi भारतीय बाजार में 12 जून को Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह मार्च में चीनी बाजार में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांड मॉडल है। भारत में यह स्मार्टफोन लाइव इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा। यहां हम आपको Xiaomi 14 Civi के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Xiaomi 14 Civi Live Streaming

Xiaomi 14 Civi का लॉन्च इवेंट 12 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Xiaomi 14 Civi Expected Price

Xiaomi 14 Civi की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं है। हालांकि, कई टिपस्टर्स ने दावा किया है कि यह 45 हजार से 50 हजार में शुरू होगा। इस कीमत में स्मार्टफोन OnePlus 12R से आगे रहेगा।

Xiaomi 14 Civi Specifications

Xiaomi 14 Civi के फीचर्स ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए सामने आए थे, जिससे पुष्टि हुई थी कि यह बिल्कुल Xiaomi Civi 4 Pro जैसा ही है। स्मार्टफोन में रियर की ओर प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ एक स्लिम 7.4 मिमी मेटल बॉडी है और फ्रंट की ओर 1.5K रेजॉल्यूशन वाला ‘फ्लोटिंग क्वाड-कर्व’ डिस्प्ले है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, 68 बिलियन से ज्यादा कलर्स के लिए सपोर्ट, डॉल्बी विजन और HDR10+ भी है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। ऑडियो सेटअप की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं।

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप दिया जाएगा। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV50E प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *