Realme to Launch GT 7 Pro in India

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने पिछले सप्ताह देश में GT 6T को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm Snapdragon 7+ Gen 3 दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी की GT सीरीज ने देश में वापसी की थी। कंपनी के GT 7 Pro को भी जल्द देश में लाया जा सकता है। 

Realme के वाइस प्रेसिडेंट, Chase Xu ने एक यूजर के भारत में GT 5 Pro को लॉन्च नहीं करने की वजह पूछने पर बताया कि कंपनी जल्द ही GT 7 Pro को देश में पेश करेगी। पिछले वर्ष चीन में GT 5 Pro को लाया गया था। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। Realme GT 7 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 SoC हो सकता है। 

हाल ही में Realme ने भारत में Narzo N65 5G को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 15 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 11,499 रुपये और 6 GB + 128 GB का 12,499 रुपये का है। यह Amber Gold और Deep Green कलर्स में उपलब्ध है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जाएगी। 

इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Realme की ओर से 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी बिक्री 31 मई को शुरू होगी। डुअल सिम (नैनो) वाले Narzo N65 5G में 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 625 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 6 nm MediaTek Dimensity 6300 5G SoC 6 GB तक के RAM के साथ है। 

इसके डायनैमिक RAM फीचर के साथ इसकी मेमोरी को 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 128 GB की स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *