Oppo Reno 11A Price 48800 JPY launched with 8gb ram 64mp camera 5000mah battery

Oppo ने Oppo Reno 11A स्‍मार्टफोन को जापान में पेश कर दिया है। नए रेनाे फोन में 120 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलता है। ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम इस फोन में है, जिसका मेन सेंसर 64 मेगापिक्‍सल है। यह 67 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और 5 हजार एमएएच की बैटरी से पैक है। Oppo Reno 11A  में 8 जीबी रैम दी गई है। मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगाया गया है। खास बात है कि भारत में यह डिवाइस किसी और नाम से उपलब्‍ध है। 
 

Oppo Reno 11A Price 

Oppo Reno 11A के दाम 48800 जापानी येन (लगभग 25,670 रुपये) हैं। फोन की सेल 27 जून से स्‍टार्ट होगी। इसे कोरल पर्पल और डार्क ग्रीन शेड्स में ल‍िया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाकी मार्केट्स में यह फोन ‘Oppo Reno 11F मॉनिकर’ के नाम से उपलब्‍ध है। भारत में इसे Oppo F25 Pro के रूप में बेचा जा रहा है।  
 

Oppo Reno 11A Specifications 

Oppo Reno 11A में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह FHD+ रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। Oppo Reno 11A रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर जिस पर ColorOS 14 की लेयर है। इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट की सुविधा भी इसमें दी गई है। 

Oppo Reno 11A में 64 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा है। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 एमपी का सेल्‍फी कैमरा इस फोन में मौजूद है। 

Oppo Reno 11A में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट है। इसके साथ 8 जीबी रैम जोड़ी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी है। इसकी 5 हजार एमएएच की बैटरी 67 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 177 ग्राम वजन वाला रेनो 11ए फोन जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी सी पोर्ट की खूबियों से भी पैक है। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *