Motorola to Soon Launch Razr 50 Ultra in India, Will be Sold through Amazon

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola के Razr 50 Ultra के चीन में लॉन्च की पुष्टि हो गई है। इस क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में भी जल्द पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसके कुछ आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स की भी जानकारी दी है। 

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। Motorola Razr 50 Ultra में एडैप्टिव स्टैबलाइजेशन, एक्शन शॉट, इंटेलिजेंट ऑटो फोकस ट्रैकिंग, फोटो एनहांसमेंट प्रो, सुपर जूम, कलर ऑप्टिमाइजेशन, स्टाइल सिंक और AI मैजिक कैनवस जैसे विभिन्न AI फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, इस माइक्रोसाइट पर कंटेंट आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन से नहीं जुड़ा लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में ‘Motorola Razr 50 Ultra’ के तहत दिया गया है। समान टेक्स्ट सर्च बार के साथ दिए गए पेज के ऊपर भी दिखाया गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि कंपनी का अगला Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन देश में जल्द लॉन्च हो सकता है और इसकी बिक्री एमेजॉन के जरिए की जाएगी। 

मोटोरोला ने बताया है कि Razr 50 Ultra को 25 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यह भारत में लाया जा सकता है। हाल ही में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग को लीक किया था। इसके 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 999 यूरो (लगभग 83,000 रुपये) का हो सकता है। पिछले वर्ष पेश किए गए Razr 40 Ultra का भी समान प्राइस था। इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू, हॉट पिंक और स्प्रिंग ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें 6.9 इंच (1,080 x 2,640 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है। 

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 हो सकता है। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के कैमरा हो सकते हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Motorola Razr 50 Ultra की 4,000 mAh की बैटरी USB Type-C चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Specifications, Motorola, Design, Artificial Intelligence, Features, Colors, Amazon, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *