iQOO 13 tipped to launch with 100X zoom camera Snapdragon 8 Gen 4 november 2024 more details

iQOO अपना अगला स्मार्टफोन iQOO 13 कुछ महीने के अंदर लॉन्च कर सकती है। इस फोन को लेकर लीक्स और अफवाहें लगातार सामने आ रहे हैं। यह पिछले साल आए iQOO 12 का सक्सेसर होगा। कहा जा रहा है कि फोन में पिछले मॉडल की तुलना में बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। अब लेटेस्ट लीक में फोन की लॉन्च टाइमलाइन, डिजाइन, और कुछ मेन फीचर्स का खुलासा किया गया है। 

iQOO 13 स्मार्टफोन का लॉन्च नवंबर 2024 के आसपास देखने को मिल सकता है। कयास है कि फोन में डुअल चिप सेटअप दिया जाएगा। यह संभावित रूप से Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ आ सकता है जो जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इसके साथ में ग्राफिक्स के लिए एक और समर्पित चिपसेट दिया जा सकता है। फोन बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिहाज से पावर पैक किया जा सकता है। 

जाने माने टिप्स्टर Smart Pikachu की मानें तो फोन मेक्रो लेंस के साथ आ सकता है। इसमें 100X हाइब्रिड जूम देखने को मिल सकता है। फोन में दमदार फोटोग्राफी क्षमता आने की बात टिप्स्टर ने कही है। डिजाइन के बारे में कहा गया है कि इसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल आने वाला है। यह रियर में फोन के ऊपरी बाएं कोने में मौजूद होगा। फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। 

iQOO 13 फोन को लेकर इससे पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में फ्लैट OLED पैनल हो सकता है, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। इसमें सिंगल पॉइंट अल्‍ट्रासोनिक इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कयास है कि यह काफी फास्ट रेस्‍पॉन्‍स करेगा। नए आईकू फोन में बड़े साइज की एक्‍स-एक्सिस लीनियर मोटर दी जा सकती है। साथ ही संभावना है कि यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे डस्ट और वॉटर प्रूफ बनाएगा। डिवाइस के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *