HMD T21 Tablet Launched with 8200mAh Battery 8MP Camera

HMD ग्लोबल ने अपने लोगो के साथ Nokia ब्रांडिंग हटाते हुए HMD T21 टैबलेट पेश किया है। यह टैबलेट थोड़े नए डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ Nokia T21 टैबलेट का रीब्रांड है। यहां हम आपको HMD T21 टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

HMD T21 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो HMD T21 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो (लगभग 27,101 रुपये) है। यह टैबलेट EU में HMD के ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

HMD T21 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HMD T21 में Nokia T21 के समान ही स्पेसिफिकेशंस है, जिसका मतलब है कि इसमें 2000 x 1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 10.36 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। स्टीरियो स्पीकर के साथ डिस्प्ले फिल्में और वीडियो देखने के लिए बेस्ट है। डिस्प्ले WGP या AES 2.0 स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करके स्टाइलस इनपुट का सपोर्ट करती है, हालांकि स्टाइलस अलग से आता है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 के साथ आता है। कंपनी 2027 तक सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉइड 15 तक अपडेट की गारंटी देती है।

कैमरा सेटअप के लिए इस टैलबेट के रियर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 5 और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है, जो Nokia T21 में भी मौजूद है। टैबलेट में 8,200 एमएएच की बैटरी है, जिसके 3 दिन तक चलने का वादा किया गया है। कंपनी के अनुसार, टेस्टिंग के लिए टैबलेट का इस्तेमाल प्रत्येक दिन 5 घंटे के लिए किया गया था, इसलिए लगातार इस्तेमाल से करीब 15 घंटे की बैटरी की उम्मीद कर सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *