Daiwa 4K UHD QLED TV price in india rs 22499 upto 65 inch 4K display launched specifications more

Daiwa ने अपने नए 4K टीवी लॉन्च किए हैं। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड ने ये टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक साइज में लॉन्च किए हैं। Daiwa 4K UHD QLED TV में HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। डिजाइन प्रोफाइल की बात करें तो इनमें स्लिम बिल्ड है और लगभग बेजल लेस डिजाइन है जिससे इन्हें मॉडर्न और प्रीमियम लुक मिलता है। इनमें Quantum Luminut+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टीवी LG के webOS Hub 2.0 पर रन करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में। 
 

Daiwa 4K UHD QLED TV price

Daiwa 4K UHD QLED TV कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच और 65 इंच साइज में पेश (via) किए हैं। 43 इंच टीवी की कीमत 22,499 रुपये है, 50 इंच टीवी का प्राइस 29,499 रुपये है। और 65 इंच टीवी का प्राइस 52,200 रुपये है। ये टीवी खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध हैं। 
 

Daiwa 4K UHD QLED TV specifications

Daiwa 4K UHD QLED TV में 4K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें 94 प्रतिशत DCI-P3 गेमट सपोर्ट है। टीवी में HDR10 और HLG का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी स्लिम बिल्ड में है और लगभग बेजल लेस डिजाइन के साथ आते हैं जिससे इन्हें मॉडर्न और प्रीमियम लुक मिलता है। इनमें Quantum Luminut+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये टीवी LG के webOS Hub 2.0 पर रन करते हैं। इनमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इनमें ThinQ AI आधारित वॉयस असिस्टेंस भी है। 

टीवी के साथ मैजिक रिमोट आता है। इसे माउस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड भी दिया गया है। इनमें गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड डैशबोर्ड भी मिलता है। ये क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस हैं। टीवी में 1.5GB रैम, और 8GB स्टोरेज दी गई है। इनमें Miracast, Airplay, Apple TV, HomeKit और Apple Music आदि का सपोर्ट भी है। साउंड के लिए 24W स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक ऑडियो आउटपुट दिया गया है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *