Bajaj Auto Registers 7 Percent Increase in Sales, To Soon Launch CNG Motorcycle

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Bajaj Auto की पिछले महीने सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग सात प्रतिशत बढ़ी है। जून में कंपनी ने 1,77,207 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 1,66,292 यूनिट्स की थी। हालांकि, मई की तुलना में कंपनी की सेल्स में गिरावट हुई है। 

बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में पिछले महीने कमी हुई है। जून में कंपनी ने 1,26,439 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट 1,27,357 यूनिट्स का था। बजाज ऑटो की सेल्स में पल्सर और डॉमिनर मोटरसाइकिल्स की बड़ी हिस्सेदारी है। ब्राजील में नई फैक्टरी लगाने के साथ दक्षिण अमेरिका में इसने अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। कंपनी की नई फैक्टरी Dominar मोटरसाइकिल्स की असेंबली और टेस्टिंग करेगी। इसकी वार्षिक कैपेसिटी सिंगल शिफ्ट में लगभग 20,000 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की होगी। 

कंपनी की मौजूदगी 100 देशों तक हो गई है। इन देशों में यह अपनी मोटरसाइकिल्स और अन्य व्हीकल्स बेचती है। बजाज ऑटो की CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। इसमें CNG और पेट्रोल के लिए दो फ्यूल टैंक हो सकते हैं। मोटरसाइकिल के मार्केट में यह एक बड़ा बदलाव ला सकती है। इसे चलाने की कॉस्ट पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत तक कम होगी। कंपनी की CNG थ्री-व्हीलर्स के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है। यह मोटरसाइकिल 100-150 cc के सेगमेंट में होगी। इसकी मोटर दोनों प्रकार के फ्यूल पर चलने के लिए कम्पैटिबल होगी। हालांकि, इसका प्राइस पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स से अधिक हो सकता है। इसका कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग की कॉस्ट में बढ़ोतरी है। 

इस वर्ष कंपनी 400  cc वाली सिंगल सिलेंडर Pulsar भी लॉन्च कर सकती है। बजाज ऑटो के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इसे Chetak 2901 कहा जा रहा है। इसका प्राइस 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसे White, Lime Yellow, Azure Blue, Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी ARAI रेंज 120 किलोमीटर से अधिक की है। इसे खरीदने वाले कस्टमर्स को TecPac से इसके फीचर्स को अपग्रेड करने का भी विकल्प होगा। TecPac से हिल होल्ड और इकोनॉमी मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Automobile, Engine, Demand, Bajaj Auto, Market, Sales, Factory, Range, Battery, Motorcycle, Export, Speed, Brazil, Ola Electric, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights