Teclast 11 inch tablet with 6GB ram UNISOC T620 processor 90Hz display launched specifications

Teclast ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें 90Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह UNISOC Tiger T620 चिपसेट से लैस है। प्रोसेसर ऑक्टाकोर है और 2.2GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें हाई स्पीड डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी भी है। आइए जानते हैं अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।  

Teclast के नए 11 इंच टैबलेट के नाम और प्राइस का खुलासा कंपनी की ओर से अभी नहीं किया गया है। इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह टैबलेट मेटल बॉडी में आता है। इसमें डुअल सिम मॉड्यूल 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गई है। टैबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित है। जैसा कि पहले बताया गया है, यह टैबलेट हाई स्पीड डुअल बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। 

Teclast टैबलेट में 8000mAh की बैटरी दी गई है। इसके 11 इंच के डिस्प्ले में 1920 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टीफिकेशन दिया गया है। टैबलेट में T-Colour 4.0 कलर ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 

इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट है जो 90Hz तक है। यह डिवाइस की जरूरत के हिसाब से एडजस्ट होता रहता है। टैबलेट में 105 डिग्री का व्यूइंग एंगल है। इसमें 4-केविटी स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। डाइमेंशंस की बात करें तो यह साइज में 7.8mm मोटा है। डिवाइस का वजन 520 ग्राम है। इसमें कंपनी ने एंटिना भी दिया हुआ है जो बैक साइड में बॉडी के अंदर मौजूद है। 

Teclast के इस टैबलेट में UNISOC Tiger T620 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में 6 जीबी रैम दी गई है और 10 जीबी की एक्सटेंडेड मैमोरी है। कंपनी इसके साथ 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी दे रही है। टैबलेट की कीमत और नाम का खुलासा जल्द ही किया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights