OTT 6 months Report 2024 ormax media panchayat 3 heeramandi bigg boss 3 see list

OTT Report 2024 : इस साल के शुरुआती 6 महीनों में ओटीटी पर किस वेब सीरीज, फ‍िल्‍म और नॉन स्‍क्र‍िप्‍टेड शो का जलवा रहा, इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। जिस शो ने टॉप में जगह बनाई है, वह है टीवीएफ का पंचायत सीजन-3। उसके अलावा, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी, बिग बॉस सीजन-3 और इंडियन पुलिस फोर्स को सबसे ज्‍यादा देखा गया है। ऑरमैक्‍स मीडिया (Ormax) की रिपोर्ट में यह डेटा शेयर किया गया है। इसके मुताबिक, प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई पंचायत-3 (Panchayat 3) अबतक की सबसे ज्‍यादा देखी गई हिंदी वेब सीरीज बन गई है। 

Panchayat 3 को 28.2 मिलियन व्यूज मिले। यह सीरीज साल 2024 के पहले 6 महीनों में रिलीज हुए शोज से काफी आगे रही है। हिंदी वेब सीरीज में दूसरे नंबर पर रही संजय लीला भंसाली की हीरामंडी (Heeramandi) जिसे 20.3 मिलियन बार देखा गया। तीसरे नंबर पर रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) है, जिसे 19.5 मिलियन बार देखा गया। टॉप-5 में चौथे नंबर पर टीवीएफ का कोटा फैक्‍ट्री सीजन-3 भी शामिल है, जिसे 15.7 मिलियन बार देखा गया। पांचवें नंबर पर डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर आई द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 3 और 4 है, जिसे 14.8 मिलियन बार देखा गया। लिस्‍ट में जितने शोज को शामिल किया गया, उनमें से 5 डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार के हैं। 

Latest and Breaking News on NDTV

रिपोर्ट के अनुसार, जियो सिनेमा पर दिखाया जा रहा बिग बॉस ओटीटी सीजन3 (Bigg boss ott 3) 2024 की पहली छमाही में सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला अनस्क्रिप्टेड शो था। इसे 17.8 मिलियन व्‍यूज मिले। दूसरे नंबर पर कप‍िल शर्मा का शो, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ रहा, जिसे 14.5 मिलियन व्‍यूज मिले। 

सबसे ज्‍यादा देखी गई हिंदी फ‍िल्‍मों की बात करें तो नेटफ्लिक्‍स पर आई अमर सिंह चमकीला (Amar singh chamkila) पहले नंबर पर रही, जिसे 12.9 मिलियन व्‍यूज मिले। मर्डर मुबारक, ऐ वतन मेरे वतन, महाराज और पटना शुक्‍ला लिस्‍ट में शामिल टॉप-5 फ‍िल्‍में हैं। 

Latest and Breaking News on NDTV

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights