Redmi Pad SE 8.7 features specs leaked before 29th july launch in india

Xiaomi का नया टैबलेट Redmi Pad SE 4G जिसे Redmi Pad SE 8.7 भी कहा जाता है, 29 जुलाई को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। कंपनी ने इस टैब के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी उपलब्‍ध कराई है। डिटेल्‍ड स्‍पेसिफ‍िकेशंस आना अभी बाकी है। हालांकि एक जाने-माने टिप्‍सटर ने Redmi Pad SE 8.7 के रेंडर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दावा है कि नया रेडमी टैबलेट बॉक्‍सी डिजाइन के साथ आएगा। उसके बेजल्‍स मोटे होंगे। टैब में 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलेगा। 

टिप्‍सटर सुधांशु अंभोरे के दावों पर भरोसा करें तो Redmi Pad SE 8.7 में 8.7 इंच का LCD डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1340 x 800 पिक्‍सल्‍स होगा यानी यह एक एचडी डिस्‍प्‍ले होगा। इस टैब को मीडियाटेक के हीलियो G99 प्रोसेसर से पैक किया जाएगा। टैब में 4 जीबी रैम होगी और यह 64 जीबी व 128 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में आएगा। 

इस टैब में एसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्‍शन होगा, जिससे स्‍टोरेज को 2 टीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकेगा। टैबलेट में 8 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Redmi Pad SE 8.7 रन करेगा लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर। इसमें 6650mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे यूएसबी सी-पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि Redmi Pad SE 8.7 का 4जी मॉडल भी कंपनी लाएगी यानी इसमें सिम लगाकर इंटरनेट कनेक्टिविटी हासिल की जा सकेगी। टैब के बारे में और इन्‍फर्मेशन के लिए हमें शाओमी से आने वाली जानकारी का इंतजार करना चाहिए। 

अन्‍य खबरों की बात करें तो शाओमी ने आज ही अपना लेटेस्‍ट फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 4 चीन में लॉन्‍च किया है। नए शाओमी फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। इसके बैक में चार कैमरे हैं, जिनमें लाइका की ब्रैंडिंग और समालेक्‍स के लेंस हैं। Xiaomi Mix Fold 4 टु-वे सैटेलाइट कम्‍युनिकेशंस को सपोर्ट करता है। इसे IPX8 रेटिंग मिली है, जो बेहतर बिल्‍ड क्‍वॉलिटी को दर्शाती है। फोन में 5,100mAh की बैटरी है, जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Xiaomi Mix Fold 3 का सक्‍सेसर है और Samsung Galaxy Z Fold 6 व Honor Magic V3 से कम्‍पीट करेगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights