Letv S3 Pro Price
कीमत की बात की जाए तो Letv S3 Pro के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 CNY (लगभग 8,024 रुपये) और 6GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 CNY (लगभग 9,199 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Letv S3 Pro Specifications
Letv S3 Pro में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1080P रेजोल्यूशन है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G95 चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन में ड्यूराबिलिटी के लिए मेटल मिड-फ्रेम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। Letv S3 Pro में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में iPhone लाइनअप के कैमरा सेटअप जैसा डिजाइन दिया गया है।
Letv S2 Pro
Letv ने बीते साल Letv S2 Pro लॉन्च किया था। Letv S2 Pro में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन 12nm MediaTek MT8788 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो S2 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 166.16 मिमी, चौड़ाई 76.96 मिमी, मोटाई 10.6 मिमी और वजन लगभग 204 ग्राम है। S2 Pro एंड्रॉयड पर बेस्ड Le OS पर काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।