Oppo to Soon Launch A3 Pro in International Market, Listing on BIS

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अप्रैल में A3 Pro को चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में पेश किया जा सकता है। इसकी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। हालांकि, इस लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। 

इससे पहले यह स्मार्टफोन संयुक्त अरब अमीरात की टेलीकम्युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) की वेबसाइट पर भी दिखा था। इससे A3 Pro के इंटरनेशनल मार्केट में जल्द लॉन्च का संकेत मिला है। इस स्मार्टफोन के चाइनीज वेरिएंट में 6.7 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7050 दिया गया है। यह 8 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 67 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

हाल ही में Oppo ने F25 Pro 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7050 है। इसका 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड UI आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें फुल HD+ डिस्प्ले 1,100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी है।इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।। इस स्मार्टफोन की बैटरी 67 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इससे पहले कंपनी ने Reno 11F 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G भी शामिल हैं। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर चलते हैं। कंपनी के 11F 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका 6.7 इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले (1,080 x 2,412 पिक्सल) है। यह 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट, 394 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1,100 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights