OnePlus 13 will have 2K LTPO display 6000mAh battery says tipster

OnePlus 13 : वनप्‍लस की फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन सीरीज ‘वनप्‍लस 13′ (OnePlus 13) को इस साल की आखिरी तिमाही में लॉन्‍च किया जा सकता है। कहा जाता है कि फोन में क्‍वॉलकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर ‘स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4′ को पैक किया जाएगा। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की हैं। अब इस डिवाइस के बारे में नई डिटेल सामने आई हैं। दावा है कि नए वनप्‍लस फ्लैगशिप में 2K 8T LTPO कस्‍टम डिस्‍प्‍ले होगा, जो देखने के अनुभव को नेक्‍स्‍ट लेवल पर पहुंचा देगा।  

DCS के अनुसार, OnePlus 13 में जो डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा वह स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन के एक्‍सपीरियंस को दोगुना कर देगा। फोन के कैमरा सिस्टम में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्‍मीद है। बैटरी के लेवल पर भी नया वनप्‍लस फोन अपग्रेड की पेशकश करेगा। इसमें बड़ी बैटरी ऑफर की जाएगी, जो ज्‍यादा टिकाऊ होगी। 

इस फोन के बारे में पहले भी लीक्‍स आए हैं। कहा जाता है कि नए वनप्‍लस में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। यह फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा जो फोन को बेहतरीन सेफ्टी प्रदान करेगा। वनप्लस 13 कंपनी का इस साल लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। इस बार स्मार्टफोन मेकर पिछले मॉडल की तुलना में बेहद आकर्षक फीचर्स इसमें डाल सकता है। 

एक टिप्स्टर ने यह संकेत भी दिया था कि OnePlus 13 फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं होगा, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है। हालांकि टिप्स्टर ने यह नहीं बताया है कि कंपनी वायरलेस चार्जिंग फीचर क्यों नहीं देगी। लेकिन अगर 6000mAh बैटरी इसमें आती है, तो यह इसका कारण बन सकती है। क्योंकि, 6000mAh बैटरी फोन में काफी जगह कवर करेगी, इसलिए वायरलेस चार्जिंग के लिए मेग्नेटिक कॉइल का फिट होना तब मुश्किल हो जाएगा। इसी वजह से शायद कंपनी इस फोन से वायरलेस चार्जिंग फीचर को हटा सकती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights