OnePlus Nord 4 and Nord CE 4 Lite get Bluetooth SIG certification specifications revealed

OnePlus Nord 4 लेटेस्ट अपडेट फोन के एक और सर्टिफिकेशन मिलने की खबर लेकर आया है। नॉर्ड सीरीज में कंपनी आने वाले दिनों में दो फोन लॉन्च करेगी जो कि OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite होंगे। फोन के बारे में आए दिन लीक्स सामने आ रहे हैं। अब इसे एक और सर्टिफिकेशन मिला है जो इसके एक महत्वपूर्ण फीचर के बारे में बताता है। 

OnePlus Nord 4 के बारे में हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि फोन जुलाई में तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब इसे Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। दरअसल इसके साथ ही Nord CE 4 Lite को भी यह सर्टिफिकेशन मिला है। दोनों ही स्मार्टफोन में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी मिलने की पुष्टि यहां से हो जाती है। OnePlus Nord 4 में Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट होने की अफवाहे हैं। फोन को OnePlus Ace 3V का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। 

संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस होने की खबर है। यह रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में सेकंडरी सेंसर के रूप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा इसमें देखने को मिल सकता है। 

OnePlus Nord CE 4 Lite की बात करें तो यह फोन मिडरेंज में एक अफॉर्डेबल डिवाइस के रूप में पेश किया जा सकता है। इसे Oppo A3 का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी, साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। डिवाइस Snapdragon 6 Gen 1 SoC के साथ आ सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights