Realme C63 Price, Availability
Realme C63 को दो कलर वेरिएंट, लेदर ब्लू और जेड ग्रीन में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 6GB+ 128GB मॉडल के लिए 1,999,000 IDR (लगभग 10255.10 रुपये) है। इसके 8GB + 128GB मॉडल के दाम 2,299,000 (लगभग 11794 रुपये) हैं। फोन की सेल इंडोनेशिया और मलयेशिया में 5 जून 2024 से होगी।
Realme C63 Specifications
Realme C63 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसमें 6.74 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, जोकि HD+ रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टच सैंपलिंग रेट 180 हर्त्ज है और फोन में 450 निट्स की पीक ब्राइटनैस है।
Realme C63 में यूनिसॉक का T612 प्रोसेसर लगा है। उसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जोकि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme C63 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। एक डेप्थ सेंसर भी बैक साइड में लगाया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलता है। डुअल सिम सपोर्ट इसमें है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक इसमें दिया गया है।